Ivanka Trump Coin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के बाद क्या इवांका ट्रंप भी क्रिप्टो मार्केट में कूद गई हैं? यह सवाल इसलिए खड़ा हुआ है, क्योंकि उनके नाम वाला एक मीम कॉइन बाजार में मौजूद है और उसे लेकर लोगों में क्रेज बढ़ रहा है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले अपना मीम कॉइन जारी किया था। इसके बाद उनकी पत्नी मेलानिया का कॉइन भी मार्केट में आया।
चर्चा का विषय बना
क्रिप्टो मार्केट में डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका के नाम वाला कॉइन चर्चा का विषय बना हुआ है। अब चूंकि वह, यूएस राष्ट्रपति की बेटी हैं इसलिए उनके नाम वाले कॉइन को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ना लाजमी है। हालांकि, इस कॉइन का इवांका ट्रंप से कोई लेनादेना नहीं है। सीधे शब्दों में कहें तो उन्होंने अपने माता-पिता की तरह कोई मीम कॉइन लॉन्च नहीं किया है।
यह भी पढ़ें – पिता के ‘खास’ दिन पर बेटी Ivanka Trump ने पहनी खास Diamond Jewelry, कीमत चौंका देगी
निवेशक सावधान
इवांका ट्रंप ने उनके नाम वाले कॉइन को फर्जी बताते हुए निवेशकों को सावधान किया है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा है, ‘मेरे संज्ञान में आया है कि इवांका ट्रंप या $IVANKA नामक एक नकली क्रिप्टो कॉइन मेरी सहमति या स्वीकृति के बिना प्रचारित किया जा रहा है। स्पष्ट रूप से इस सिक्के से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। यह फर्जी कॉइन लोगों की मेहनत की कमाई ठगने का प्रयास हो सकता है। मेरे नाम और छवि का अनधिकृत उपयोग मेरे अधिकारों का उल्लंघन है।
It has come to my attention that a fake crypto coin called “Ivanka Trump” or “$IVANKA” is being promoted without my consent or approval.
To be clear: I have no involvement with this coin. This fake coin risks deceiving consumers and defrauding them of their hard-earned money,…
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) January 23, 2025
लीगल टीम कर रही समीक्षा
उन्होंने आगे लिखा है कि यह प्रचार भ्रामक, शोषणकारी और अस्वीकार्य है। मेरी लीगल टीम समीक्षा कर रही है और मेरे नाम के निरंतर दुरुपयोग को रोकने के लिए उपाय करेगी। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के मीम कॉइन हाल ही में सामने आए थे। दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद उन्हें खरीदने की होड़ मच गई।
आदेश पर किए हस्ताक्षर
डोनाल्ड ट्रंप क्रिप्टो करेंसी के समर्थक रहे हैं। ऐसे में उनके आने के बाद से इस डिजिटल करेंसी में उछाल आया है। अब खबर है कि उन्होंने एक क्रिप्टोकरेंसी वर्किंग ग्रुप बनाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था। ट्रंप के इस फैसले से क्रिप्टो को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ना तय है। ऐसे में बिटकॉइन की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल सकती है, जो पहले से ही रिकॉर्ड हाई पर पहुंच चुका है।