नई दिल्ली: सरकार आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है। सरकार ने उम्मीद जताई है कि 31 जुलाई की अंतिम तारीख तक अधिकांश रिटर्न आ जाएंगे।
राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 20 जुलाई तक 2.3 करोड़ से अधिक आय रिटर्न दाखिल किए गए थे और इसकी संख्या बढ़ रही है।
और पढ़िए – STOCK MARKET OPENING: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, SENSEX 57 हजार के पार, NIFTY भी मजबूत
पिछले वित्त वर्ष (2020-21), लगभग 5.89 करोड़ आईटीआर (आयकर रिटर्न) 31 दिसंबर, 2021 की विस्तारित अंतिम तारीख तक दाखिल किए गए थे।
उन्होंने कहा, ‘लोगों ने सोचा है कि अब हर बार की तरह तारीखें बढ़ा दी जाएंगी। इसलिए वे शुरू में रिटर्न भरने में थोड़े धीमे रहते हैं लेकिन अब दैनिक आधार पर हमें 15 लाख से 18 लाख के बीच रिटर्न मिल रहा है। यह 25 लाख से 30 लाख रिटर्न हो जाएंगे।’ आमतौर पर रिटर्न फाइल करने वाले लोग इसका आखिरी दिन तक इंतजार करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘पिछली बार 9-10 फीसदी लोगों ने ITR आखिरी दिन दाखिल किया था। पिछली बार, हमारे पास 50 लाख से अधिक रिटर्न फाइल हुए थे, अतिम दिन। इस बार मैंने अपने लोगों को अंतिम दिन 1 करोड़ के लिए तैयार रहने को कहा है।’
आईटीआर फाइल करने का फायदा
बता दें कि आईटीआर एक टैक्स रिटर्न फॉर्म है, जिसका इस्तेमाल टैक्स देने वाले लोग भारतीय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अपनी इनकम और संपत्ति की रिपोर्ट करने के लिए करते हैं। वहीं, यदि आपने पहले हमेशा समय पर आईटीआर फाइल किया है, तो आपको आसानी से लोन मिल सकता है। वहीं, वीजा लेते समय भी आईटीआर से मदद मिलती है।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें