Isha Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जामनगर रिफाइनरी को 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर कंपनी की निदेशक ईशा अंबानी ने कर्मचारियों और उनके परिवारों को संबोधित किया। ईशा अंबानी ने इस दौरान अपने दादा धीरूभाई अंबानी को भी याद किया।
‘यह उनका सपना था’
ईशा अंबानी-पीरामल ने कहा, आज जब हम जामनगर के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, तो मुझे अपने दादाजी बहुत याद आ रहे हैं। यह उनका सपना था, एक ऐसा सपना जो उनके दिल में बसता था। उन्हें यह देखकर बहुत गर्व होता कि जामनगर आज कितना विकसित बन गया है। वह यहां होते तो पूछते, ‘तुम लोग खुश हो कि नहीं’? और मैं कहना चाहती हूं कि हम सभी जामनगर की तरक्की देखकर आज बहुत खुश हैं।
यह भी पढ़ें – Akash Ambani का ऐलान, AI Infrastructure में लीडर बनेगा Jamnagar
Ms. Isha Ambani-Piramal, Director, Reliance Industries Limited addressing employees and their families gathered to celebrate 25 years of Jamnagar Refinery pic.twitter.com/A8qo9gOsge
---विज्ञापन---— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) January 2, 2025
मुकेश अंबानी की तारीफ
ईशा ने अपने पिता मुकेश अंबानी की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने अपने पिता को उनके पिता का सपना पूरा करने के लिए पूरे समर्पण से काम करते देखा है। मेरे पिता एक दूरदर्शी और दृढ़ निश्चयी व्यक्ति हैं। उनके लिए कर्तव्य से बड़ा कुछ भी नहीं है। उनके लिए अपने पिता के सपने को पूरा करना ही सबकुछ है।
स्वर्ग है जामनगर
उन्होंने मुकेश अंबानी के बारे में बोलते हुए आगे कहा कि आप न केवल एक व्यवसायी के रूप में, बल्कि एक बेटे, पिता और एक इंसान के रूप में हमारी प्रेरणा हैं। जामनगर और आपने हमें दिखाया है कि जब हम एकता, जुनून और उद्देश्य के साथ बढ़ते हैं तो हर मुकाम हासिल कर सकते हैं। जामनगर स्वर्ग है और हमें इसे अपना घर कहते हुए गर्व महसूस होता है। ईशा ने जामनगर में योगदान के लिए अपनी मां नीता अंबानी की भी तारीफ की।