---विज्ञापन---

जामनगर रिफाइनरी के 25 साल: Isha Ambani ने दादा धीरूभाई अंबानी को किया याद

Reliance Jamnagar Refinery: ईशा अंबानी ने गुजरात में रिलायंस की रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने के मौके पर अपने दादा धीरूभाई अंबानी को याद किया और अपने पिता मुकेश अंबानी की तारीफ की।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 3, 2025 12:38
Share :

Isha Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जामनगर रिफाइनरी को 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर कंपनी की निदेशक ईशा अंबानी ने कर्मचारियों और उनके परिवारों को संबोधित किया। ईशा अंबानी ने इस दौरान अपने दादा धीरूभाई अंबानी को भी याद किया।

‘यह उनका सपना था’

ईशा अंबानी-पीरामल ने कहा, आज जब हम जामनगर के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, तो मुझे अपने दादाजी बहुत याद आ रहे हैं। यह उनका सपना था, एक ऐसा सपना जो उनके दिल में बसता था। उन्हें यह देखकर बहुत गर्व होता कि जामनगर आज कितना विकसित बन गया है। वह यहां होते तो पूछते, ‘तुम लोग खुश हो कि नहीं’? और मैं कहना चाहती हूं कि हम सभी जामनगर की तरक्की देखकर आज बहुत खुश हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Akash Ambani का ऐलान, AI Infrastructure में लीडर बनेगा Jamnagar

मुकेश अंबानी की तारीफ

ईशा ने अपने पिता मुकेश अंबानी की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने अपने पिता को उनके पिता का सपना पूरा करने के लिए पूरे समर्पण से काम करते देखा है। मेरे पिता एक दूरदर्शी और दृढ़ निश्चयी व्यक्ति हैं। उनके लिए कर्तव्य से बड़ा कुछ भी नहीं है। उनके लिए अपने पिता के सपने को पूरा करना ही सबकुछ है।

स्वर्ग है जामनगर

उन्होंने मुकेश अंबानी के बारे में बोलते हुए आगे कहा कि आप न केवल एक व्यवसायी के रूप में, बल्कि एक बेटे, पिता और एक इंसान के रूप में हमारी प्रेरणा हैं। जामनगर और आपने हमें दिखाया है कि जब हम एकता, जुनून और उद्देश्य के साथ बढ़ते हैं तो हर मुकाम हासिल कर सकते हैं। जामनगर स्वर्ग है और हमें इसे अपना घर कहते हुए गर्व महसूस होता है। ईशा ने जामनगर में योगदान के लिए अपनी मां नीता अंबानी की भी तारीफ की।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 03, 2025 12:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें