IRCTC Tour Package: लंबे समय से क्या आप भी धार्मिक स्थानों के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन किसी कारण जा नहीं पा रहे हैं। तो अब आप अयोध्या समेत दो ओर धार्मिक स्थलों के दर्शन कर पाएंगे और वो भी सस्ते में। आईआरसीटीसी ने आज ही एक नया टूर पैकेज निकाला है, जिसके तहत वो काशी, प्रयागराज और अयोध्या घुमाने लेकर जा रहा है। यहां पर आपको प्रसिद्ध मंदिरों के साथ-साथ पुराने बाजार और कई प्राचीन चीजों को देखने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं इस न्यू टूर पैकेज के बारे में।
5 रात और 6 दिन के साथ है पैकेज
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत इंदौर रेलवे स्टेशन से होगी, जहां से आपको ट्रेन के जरिए सबसे पहले वाराणसी, प्रयागराज और फिर अयोध्या लेकर जाया जाएगा। 5 रात और 6 दिन के इस टूर पैकेज की शुरुआत 21 अगस्त 2024, दिन बुधवार से होगी। इस टूर पैकेज की टिकट लेने पर प्रत्येक यात्री को आना-जाना, घूमना, 5 दिन वहां रहना और 6 दिन का खाना यानी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी।
Begin Your Sacred Journey to #Kashi, #Prayagraj, and #Ayodhya with #IRCTCTourism!
Join our 5 Nights/6 Days spiritual tour from #Indore.
---विज्ञापन---Departing every Wednesday starting from 21.08.2024.
Package Price: Starting from ₹19,900/- per person*
Experience the divine essence of… pic.twitter.com/XkJT9S7TEO
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 9, 2024
ये भी पढ़ें- IRCTC ने निकाला वीजा फ्री Bangkok का सस्ता पैकेज, खाने-पीने से लेकर ठहरने का खर्चा शामिल
जानें कितना होगा किराया
अगर आप सिंगल व्यक्ति की टिकट बुक करते हैं, तो इसके लिए आपको 41,600 रुपए का पैकेज लेना होगा। दो लोगों के लिए पैकेज की कीमत 24,700 रुपए प्रति व्यक्ति है। वहीं तीन लोगों की टिकट एक साथ लेने पर पैकेज की कीमत 19,900 रुपए प्रति व्यक्ति है।
आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है, जिसके लिए 5 दिन के लिए वहां पर आपको अलग से बेड चाहिए, तो तब पैकेज की कीमत 18,200 रुपए प्रति व्यक्ति पड़ेगी। वहीं आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है, पर उसके लिए आपको अलग से बेड नहीं चाहिए, तो तब पैकेज की कीमत 16,600 रुपए प्रति व्यक्ति है।
कॉल करके भी ले सकते हैं जानकारी
भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर यह टूर पैकेज WBR87 कोड के साथ लिस्टेड है। आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में अगर आपको ओर कोई जानकारी चाहिए, तो इसके लिए आप IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in या 2644358609 नंबर पर कॉल करके ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली समेत 6 शहरों में होती है Open Air Movie Screening, जानें टिकट प्राइस से लेकर सब कुछ