---विज्ञापन---

IRCTC Rules: Confirmed Ticket करना है Cancel? तो जानिए कैसे मिलेगा चार्ट तैयार होने के बाद भी पैसा वापस

IRCTC Rules: अगर कन्फर्म टिकट कैंसिल करनी हो और वो भी जब चार्ट लिस्ट में आपका नाम और सीट की बुकिंग लिस्टेड हो, तो कैसे पूरा रिफंड मिल सकेगा?

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 20, 2023 08:45
Share :
cancellation charges for confirmed train ticket, waiting ticket cancellation charges, railway ticket cancellation refund time, irctc ticket cancellation online, confirm ticket cancellation charges before 24 hours, train ticket cancellation, irctc ticket cancellation charges, counter ticket cancellation,

IRCTC Rules Confirmed Ticket Refund: शहर से कहीं बाहर जाना हो या फिर कहीं जाने की प्लानिंग करनी हो, हममें से कई लोग भारतीय रेलवे में यात्रा करना पसंद करते हैं। रेलवे में यात्रा करना हमारे लिए सुविधाजनक होने के साथ किफायती भी होता है। हालांकि, कन्फर्म सीट के लिए हम कुछ महीने पहले ही ट्रेन की टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन अगर किसी कारण टिकट कैंसिल करनी पड़े तो ऐसे में हमें पूरा पैसा मिल सकेगा या नहीं, ये हमारे बीच में बड़ा सवाल रहता है।

इसे लेकर कई यात्रियों का कहना होता है कि ट्रेन टिकट कन्फर्म होने पर पूरा पैसा वापस नहीं मिलता है। जबकि, आईआरसीटीसी के नियम के मुताबिक टिकट कैंसिल करने पर आपको पूरा पैसा भी वापस मिल सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्तें शामिल हैं। आइए जानते हैं कि अगर कन्फर्म टिकट कैंसिल करनी हो और वो भी जब चार्ट लिस्ट में आपका नाम और सीट की बुकिंग लिस्टेड हो, तो पूरा रिफंड कैसे मिल सकेगा?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ट्रेन में सीट बदलने से पहले जानें खास 4 नियम

क्या Confirmed Ticket को Cancel करने पर मिलेगा रिफंड?

IRCTC के नियम के मुताबिक अगर आप कन्फर्म टिकट को कैंसिल करते हैं तो आपको पूरा रिफंड मिल सकता है, लेकिन ये कुछ ही परिस्थिति में ही मुमकिन है। अगर कन्फर्म टिकट का चार्ट तैयार हो गया है लेकिन आप टिकट कैंसिल करने की सोच रहे हैं तो कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जब यात्री को पैसा वापस मिल सकता है।

---विज्ञापन---

हालांकि, इसके लिए यात्री को पहले टिकट जमा रसीद ( Ticket Deposit Receipt) हासिल करना होगा। TDR फाइल करने के साथ ही कैंसिल करने का कारण बताने के बाद ही आपको पूरा पैसा वापस मिल सकता है।

IRCTC वेबसाइट पर TDR कैसे करें फाइल?

  1. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें।
  2. यहां पर आपको बुक टिकट सेक्शन पर जाना होगा।
  3. इसके बाद TDR या Ticket Deposit Receipt का आपको सेक्शन मिलेगा, उस पर टैब करें।
  4. एक नया पेज ओपन होगा, अब इसमें File TDR को सिलेक्ट करें।
  5. My Transactions टैब पर क्लिक करने के बाद TDR फाइल करना होगा।

आप वीडियो के जरिए भी TDR File करने का तरीका जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें- चावल के दाम घटाने के लिए उठा रही ये बड़े कदम

 

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Dec 20, 2023 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें