---विज्ञापन---

Intel Layoffs: साल में 5वीं बार फिर चली नौकरियों पर तलवार, इस बार नपे 200 एम्पलॉइज

Intel Layoffs: इंटेल अपने 5वें राउंड में 200 से ज्यादा कर्मचारियों का निकाला करने की तैयारी में है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 21, 2023 11:04
Share :
intel layoffs 2023, intel layoffs india, Intel layoffs today, intel layoffs 20000, intel layoffs 2023 india, intel layoffs 2023 oregon, intel layoffs june 2023, intel layoffs arizona technology news,regulatory filing,layoffs,Job cuts,Intel job cuts,Intel

Intel Layoffs: टेक्नोलॉजी की दुनिया में जहां एक तरफ बड़ी-बड़ी कामयाबी देखने को मिली है। वहीं, दूसरी ओर कई दिग्गज टेक कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी करना शुरू कर दिया है। ट्विटर यानी एक्स, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा समेत कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को हटाया है। इस मामले में दिग्गज चिप निर्माता कंपनी इंटेल भी पीछे नहीं है। अब तक चार राउंड हो चुके हैं और कंपनी ने कई कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। वहीं, अब अपने 5वें राउंड में कंपनी फिर से कर्मचारियों को हटाने वाली है।

बताया जा रहा है कि इंटेल अपने 5वें राउंड में 200 से ज्यादा कर्मचारियों का निकाला करने की तैयारी में है। इस साल के आखिरी तक कंपनी द्वारा 235 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जा सकता है। कंपनी की ओर से 5वें राउंड में कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की गई है। सूत्रों की मानें तो साल 2024 में सांता क्लारा-मुख्यालय वाली कंपनी अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है।

---विज्ञापन---

2 सप्ताह तक चलेगा छंटनी का दौर

इंटेल का कहना है कि वो फॉल्सम (सैक्रामेंटो काउंटी) में 235 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का सोच रहे हैं। कर्मचारियों की छंटनी 31 दिसंबर 2023 से शुरू होगी और इसे 2 हफ्ते तक जारी रखा जाएगा। कंपनी के हवाले से ये पता चला है कि कुछ बिजनेस और फंक्शन स्पेसिफिक कार्यस्थल कटौती करने के साथ अनेक पहल के जरिए लागत कम करने के प्लान में है।

ये भी पढ़ें- 900 रुपये से कम में 336 दिनों वाला प्लान

साल 2024 में भी होंगी कई छंटनी

सूत्रों की मानें तो इंटेल साल 2024 में कई नौकरियों में कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। इंटेल के फॉल्सम कैंपस में अब तक 549 पदों को हटा दिया गया है। इस कैंपस का इस्तेमाल ग्राफिक्स प्रोसेसर, चिपसेट, एसएसडी और सॉफ्टवेयर के विकास समेत अलग-अलग रिसर्च और डेवलपमेंट एक्टिविटी के लिए किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल कंपनी ने घोषणा की थी कि वो 2025 तक लागत में 10 अरब डॉलर की कटौती करेंगे।

ये भी पढ़ें- 31 December से पहले Demat Account से एड करें नॉमिनी नाम

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 21, 2023 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें