---विज्ञापन---

बिजनेस

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने लगाई लंबी छलांग, 5 महीने में 665.396 अरब डॉलर पर पहुंचा

RBI Report: भारत का रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट से इसका पता चला है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की अर्थव्यवस्था में पिछले कुछ महीनों में काफी बड़ा सुधार हुआ है। विदेशी मुद्रा भंडार में हुई वृद्धि के साथ रुपया भी मजबूत हुआ है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 7, 2025 22:33
Rupee and Dollar
Rupee and Dollar

RBI Report: भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में नए आंकड़े जारी किए हैं। इन आकड़ों के मुताबिक 28 मार्च, 2025 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6.596 अरब डॉलर बढ़कर 665.396 अरब डॉलर के पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। जो एक तरह से भारत की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है। RBI की रिपोर्ट के मुताबिक देश का स्वर्ण भंडार 519 मिलियन डॉलर बढ़कर 77.571 अरब डॉलर हो गया, जो विदेशी मुद्रा भंडार का हिस्सा है।

गिरावट में हुआ काफी सुधार

---विज्ञापन---

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, 21 मार्च को समाप्त सप्ताह में 4.5 अरब डॉलर बढ़कर 658.8 अरब डॉलर होने के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि का यह लगातार चौथा सप्ताह है। रुपये में अस्थिरता को कम करने में मदद करने के लिए आरबीआई द्वारा पुनर्मूल्यांकन और विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के कारण पिछले हफ्तों की गिरावट का रुझान अब पिछले चार हफ्तों में उलट गया है। यह वृद्धि अर्थव्यवस्था की मजबूत बुनियादों को दर्शाती है।

विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि से हुआ मुमकिन

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले देश का विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर 2024 में बढ़कर 704.885 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में किसी भी तरह की मजबूती से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये को 0.6 मजबूती मिलती है, जो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है। विदेशी मुद्रा भंडार में हाल ही में हुई वृद्धि के साथ रुपया भी मजबूत हुआ है।

वस्तु व्यापार घाटा घटकर पहुंचा 14.05 अरब डॉलर

अर्थव्यवस्था के जानकारों का कहना है कि मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार आरबीआई को रुपये को गिरने से रोकने के लिए अधिक डॉलर जारी करके हाजिर और फॉर्वड करेंसी मार्केट में हस्तक्षेप करने में सक्षम बनाता है। वहीं, गिरता विदेशी मुद्रा भंडार आरबीआई को रुपये को सहारा देने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करने के लिए कम जगह देता है। इस बीच, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, भारत का वस्तु व्यापार घाटा फरवरी में घटकर 14.05 अरब डॉलर रह गया, जो तीन साल का न्यूनतम स्तर है।

वस्तु निर्यात में हुई वृद्धि

भारत का वस्तु व्यापार घाटा जनवरी में 22.99 अरब डॉलर था। इस दौरान निर्यात स्थिर रहा, जबकि आयात में गिरावट आई। यह वैश्विक बाजार में आर्थिक अनिश्चितता पैदा करने वाले भू-राजनीतिक तनावों के बावजूद अर्थव्यवस्था के बाह्य क्षेत्र में मजबूती को दर्शाता है। देश का वस्तु निर्यात फरवरी में 1.3 प्रतिशत बढ़कर 36.91 अरब डॉलर हो गया, जबकि जनवरी में यह 36.43 अरब डॉलर था। वहीं, आयात 16.3 प्रतिशत घटकर 50.96 अरब डॉलर रह गया, जबकि पिछले महीने यह 59.42 अरब डॉलर था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 07, 2025 10:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें