---विज्ञापन---

आज से बदल रहा रेलवे का खास नियम, नए बदलाव का पेमेंट से कनेक्शन

Indian Railways Rules Change: भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एक और बदलाव होने जा रहा है। अब टिकट खरीदते समय लोगों की दिक्कत कम हो जाएगी। यह नियम आज से लागू होने जा रहा है।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 1, 2024 06:27
Share :
Indian Railways Recruitment

Indian Railways Rules Change: देशभर में ट्रेन से यात्रा करने वाले लाखों यात्री हैं। रेल से यात्रा करना जितना आरामदायक माना जाता है, उतना ही बजट में भी होता है। ऐसे में, भारतीय रेलवे से जुड़ा एक नियम आज से बदलने वाला है।

आज से रेल यात्रियों को कुछ नई सुविधाएं दी जाएंगी। यह नया बदलाव पेमेंट से जुड़ा है। अप्रैल महीने से रेलवे यात्रियों की ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देते हुए क्यू आर कोड स्कैनिंग की सुविधा पेश कर रही है।

टिकट काउंटर पर कर सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट

अक्सर यात्रियों को टिकट खरीदते समय कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। टिकट खरीदते समय पेमेंट से जुड़ी परेशानी जरूर आती है। अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से टिकट लेने के दौरान क्यूआर कोड स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा। यात्री अपनी सुविधा के मुताबिक, Google Pay और Phone Pay जैसे यूपीआई ऐप्स से पेमेंट कर सकेंगे।

टिकट काउंटर के साथ-साथ पार्किंग और फूड काउंटर्स पर भी क्यू आर कोड की फैसिलिटी मिलेगी। अब यात्री क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। हालांकि, कई स्टेशनों पर यह फैसिलिटी पहले से भी दी जा रही है।

जुर्माना भी भर सकते हैं ऑनलाइन

अक्सर ट्रेन में कुछ लोग बिना टिकट के सफर करते हैं और पकड़े जाते हैं। इसके बाद उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है। अब यात्री जुर्माना भी ऑनलाइन प्रोसेस से भर सकते हैं। दरअसल, रेलवे स्टाफ के पास एक हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन होगी, जिससे इस डिवाइस में क्यूआर कोड दिखेगा। क्यूआर कोड को स्कैन करके ऑनलाइन जुर्माना भरा जा सकता है।

HISTORY

Written By

Prerna Joshi

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 31, 2024 04:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें