---विज्ञापन---

Indian Railways: अब इस रूट पर नहीं चलेगी वंदे भारत ट्रेन, बंद करने के पीछे है ये बड़ा कारण

Indian Railways: भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया है। एक स्थानीय समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों की भारी कमी के कारण सेमी हाई स्पीड ट्रेन को बंद कर दिया गया है। […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 23, 2023 12:32
Share :
bhopal delhi vande bharat train
bhopal delhi vande bharat train

Indian Railways: भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया है। एक स्थानीय समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों की भारी कमी के कारण सेमी हाई स्पीड ट्रेन को बंद कर दिया गया है।

सरकारी अधिसूचना के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन के रेक को तेजस एक्सप्रेस से बदल दिया गया है। तेजस एक्सप्रेस को भारत में सबसे तेज़ ट्रेन के रूप में लॉन्च किया गया था, लेकिन फिर भारत की सबसे तेज़ ट्रेन के रूप में इसकी जगह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों ने ले ली।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वंदे भारत रेक का इस्तेमाल आगे चलकर तिरूपति-सिकंदराबाद रूट पर किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस के नागपुर-बिलासपुर रूट पर सभी 15 रूटों की तुलना में सबसे कम ऑक्यूपेंसी है, जिस पर ट्रेन का शुभारंभ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन रविवार को नागपुर जंक्शन पर महज 50 फीसदी यात्रियों के साथ पहुंची। तेजस एक्सप्रेस, उसी रूट पर चलेगी और उसका समय वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ मेल खाएगा।

---विज्ञापन---

किराया बना वजह?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2022 में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। विशेषज्ञों के अनुसार, कम लोड फैक्टर के लिए तलाशे जा रहे कारणों में, उच्च किराया कीमतें यात्रियों के बीच इतनी कम रुचि का सबसे बड़ा कारण है। बिलासपुर-नागपुर मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस में एक्जीक्यूटिव क्लास टिकट की कीमत 2,045 रुपये थी, जबकि एसी चेयर कार टिकट की कीमत 1,075 रुपये प्रति व्यक्ति थी।

तेजस एक्सप्रेस को 2017 में भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन के रूप में लॉन्च किया गया था, जो पूरी तरह से भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC द्वारा संचालित थी। वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने तक तेजस एलईडी टीवी, वाईफाई और सीसीटीवी जैसी सुविधाओं वाली सबसे शानदार ट्रेन थी।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jun 23, 2023 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें