---विज्ञापन---

बिजनेस

11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक दिल्ली से पटना के लिए चलेगी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, बक्सर-आरा में भी स्टॉपेज

द‍िवाली से छठ के बीच ब‍िहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल द‍िल्‍ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन चला रही है. ये स्‍पेशल ट्रेन 11 अक्‍टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 7, 2025 11:45

Special Vande Bharat Express Train: द‍िवाली से छठ के बीच ब‍िहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल द‍िल्‍ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन चला रही है. ये स्‍पेशल ट्रेन 11 अक्‍टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी.आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, उत्तर रेलवे ने प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली वंदे भारत त्योहार विशेष ट्रेनों की एक सीरीज की घोषणा की है.

भारत की ये ट्रेन देती है मुसाफिरों को मुफ्त खाना! जान‍िये कौन सी ट्रेन है, क‍िस रूट पर चलती है

---विज्ञापन---

कब चलेगी द‍िल्‍ली पटना के बीच वंदे भारत स्‍पेशल एक्‍सप्रेस
इस पहल के तहत, दिवाली (Diwali 2025) और छठ पूजा (Chhath Puja 2025) के आसपास बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए अक्टूबर और नवंबर के बीच पटना-नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलेगी.उत्तर रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 02253 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल 11 अक्टूबर से 17 नवंबर, 2025 तक चलेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 02254 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल 12 अक्टूबर से 16 नवंबर, 2025 तक चलेगी और रविवार, मंगलवार और गुरुवार को 16 फेरे लगाएगी.

क्‍या होगी वंदे भारत स्‍पेशल एक्‍सप्रेस की टाइम‍िंग
वंदे भारत स्‍पेशल एक्‍सप्रेस (02253) ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 10:00 बजे शुरू होगी और रात को 11:30 बजे तक नई दिल्ली स्टेशन पहुंचा देगी. ट्रेन शनिवार, सोमवार और बुधवार को चलेगी. यात्री ट्रेन से 13 घंटे 30 मिनट में सफर पूरा करके नई दिल्ली पहुंचेंगे.

---विज्ञापन---

Patna Metro: पटना वासी आज से कर पाएंगे मेट्रो से सफर, 15 रुपये से शुरू होगा क‍िराया; जानें टाइम‍िंग

वहीं नई दिल्ली से पटना जाने वाली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस (02254) नई दिल्ली से सुबह 8:35 पर चलेगी और रात 9:30 पर पटना पहुंचेगी. द‍िल्‍ली से ये ट्रेन तीन दिन चलेगी, रविवार, मंगलवार और गुरुवार. ट्रेन द‍िल्‍ली से पटना का सफर पूरा करने के ल‍िए 12 घंटे 55 मिनट का समय लेगी.

क‍िन स्‍टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मिर्जापुर होते हुए), प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल और अलीगढ़ जंक्शन सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. इस विशेष सेवा में 20 डिब्बों वाली वंदे भारत रेक का उपयोग किया जाएगा, जिसे उच्च गति के आराम के लिए डिजाइन किया गया है और आधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित है.

First published on: Oct 07, 2025 11:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.