---विज्ञापन---

सबसे तेज ही नहीं, सबसे बड़ी छलांग भी लगाएगा भारत, IMF ने जारी किया GDP का खुश करने वाला अनुमान

IMF India growth forecast: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत के लिए फिर एक अच्छी खबर आई है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारतीय अर्थव्यवस्था के सबसे तेजी से दौड़ने का अनुमान जताया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 18, 2025 09:54
Share :

Indian Economy: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वित्त वर्ष 25 के लिए भारत की विकास दर 6.5% रहने का अनुमान जताया है। IMF ने अपने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अपडेट में कहा कि भारत में 2025 और 2026 में विकास दर 6.5% रहने का अनुमान है। हालांकि, आईएमएफ का यह भी कहना है कि भारत में विकास दर उम्मीद से अधिक धीमी हुई है और ऐसा औद्योगिक गतिविधियों में अपेक्षा से अधिक गिरावट के कारण है।

सबसे आगे है भारत

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 2025 के अपने आउटलुक में कहा है कि भारत के सबसे अधिक विकास दर हासिल करने का अनुमान है। वह 2025 और 2026 में 6.5% की रफ्तार से दौड़ेगा, जो बाकी देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। IMF के मुताबिक, अमेरिका की विकास दर 2.7%, जर्मनी की 0.3%, इटली की 0.7%, जापान की 1.1%, ब्रिटेन की 1.6%, कनाडा की 2.0%, चीन की 4.6%, रूस की 1.4%, ब्राजील की 2.2% और दक्षिण अफ्रीका की विकास दर 1.5% रहने का अनुमान है। जबकि भारत 6.5% की विकास दर से आगे बढ़ेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – World Bank को भारत पर भरोसा, ‘कोई नहीं है टक्कर में, तेजी से दौड़ेगी इकोनॉमी’

कायम रहेगी चमक

2025 के लिए IMF का विकास पूर्वानुमान दर्शाता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की चमक कायम रहेगी। यह वाकई महत्वपूर्ण है कि IMF के मुताबिक इस अवधि में अन्य देशों के मुकाबले भारत सबसे अधिक विकास दर हासिल कर सकता है। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला अमेरिका और पड़ोसी चीन भी इस मामले में भारत से पीछे रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती सेहत से चिंतित नहीं हैं Raghuram Rajan, कारण भी बताया

वर्ल्ड बैंक को भी भरोसा

इससे पहले, वर्ल्ड बैंक ने भी भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती पर भरोसा जताया है। विश्व बैंक का कहना है कि अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले अगले दो वित्त वर्षों में भारत की आर्थिक विकास दर 6.7 फीसदी सालाना रह सकती है। वर्ल्ड बैंक ने अपनी ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स रिपोर्ट में कहा है कि भारत में मजबूत ग्रोथ दिखने की उम्मीद है और यह अगले दो वर्षों तक दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 18, 2025 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

IMF
संबंधित खबरें