---विज्ञापन---

बिजनेस

भारत-पाकिस्तान टेंशन से इन Stocks में आया उछाल, क्या आगे भी कमाई का मौका?

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते डिफेंस स्टॉक्स में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला। रक्षा क्षेत्र से जुड़ी अधिकांश कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज हुई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 28, 2025 15:07
Stock Market Live Updates, share market today, Stock Market today, Sensex Today,Share Market News, Market Live, Stock Market,Sensex,Nifty,Bse,Nse,Sgx Nifty, nifty 50, nifty bank,
Photo Credit: Google

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से वैसे तो शेयर बाजार बाहर निकल आया है, लेकिन एक खास सेक्टर के स्टॉक्स में आए उछाल ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। डिफेंस सेक्टर के अधिकांश शेयर आज रॉकेट वाली रफ्तार से भागे हैं। दरअसल, यह माना जा रहा है कि भारत पड़ोसी पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है। सैन्य कार्रवाई के विकल्प से भी अब तक कोई इंकार नहीं किया गया है। इस वजह से डिफेंस स्टॉक्स को बूस्ट मिला है।

किसमें, कितनी तेजी?

परास डिफेंस, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, BEL, डेटा पैटर्न, कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, एचएएल सहित अन्य डिफेंस स्टॉक में आज अच्छा-खास उछाल देखने को मिला। पारस डिफेंस का शेयर करीब 11% की उछाल हासिल कर चुका है। इसी तरह, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में 8% से ज्यादा की तेजी आई है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) दोपहर तीन बजे के आसपास 2.25% मजबूत हो चुका था। डेटा पैटर्न में 7.31%, कोचीन शिपयार्ड 5.45%, मझगांव डॉक में 3.90% और HAL में 4.75% का उछाल आया है। शुरुआती कारोबार में ये स्टॉक्स इससे भी ज्यादा उछाल पर थे।

---विज्ञापन---

बढ़ रहा है तनाव

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं और आगे भी कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है। यह भी माना जा रहा है कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कुछ बड़ा कर सकता है। वहीं, पाकिस्तान ने भी भारत के लिए अपनी हवाई सीमा को बंद कर दिया है और व्यापार पर पूरी तरह रोक लगा दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी तनाव बना हुआ है। शनिवार और रविवार को बॉर्डर पार से कई बार युद्धविराम का उल्लंघन हुआ, जिसका भारत ने भी माकूल जवाब दिया। इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की है।

इस वजह से मिला बूस्ट

युद्ध या युद्ध जैसे हालातों में हथियार, गोला-बारूद की मांग बढ़ जाती है और ऐसे में उनके निर्माण में शामिल कंपनियों की कारोबारी गतिविधियों में तेजी आती है। इसी को ध्यान में रखते हुए डिफेंस स्टॉक्स में खरीदारी हो रही है। निवेशक इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो का हिस्सा बना रहे हैं। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 500 इंडेक्स के टॉप-10 में से 6 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर डिफेंस सेक्टर के ही थे।

---विज्ञापन---

आगे कैसी रहेगी चाल?

डिफेंस स्टॉक्स वैसे भी पिछले कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं। यहां से ये कितनी तेजी से ऊपर जाएंगे, यह इस पर निर्भर करेगा कि भारत-पाक तनाव किस स्तर तक जाता है। यदि तनाव बढ़ता है, तो डिफेंस स्टॉक्स के चढ़ने की संभावना भी बनी रहेगी। वैसे, मोतीलाल ओसवाल HAL को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि रक्षा पूंजी व्यय में वृद्धि और आपूर्ति शृंखलाओं के स्थिर होने HAL मजबूत स्थिति में है। उसे उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25-27 के दौरान कंपनी के राजस्व में उछाल आ सकता है। मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, रक्षा क्षेत्र में HAL के शेयर अच्छी स्थिति में है और इसके भविष्य में बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें – Tariff War में फंसी चीनी कंपनियों को आई भारत की याद, दोनों को इस तरह होगा फायदा!

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 28, 2025 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें