ITR Filing Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इनकम टैक्स के पोर्टल में खामी आ गई है. पोर्टल में ग्लिच आया हुआ है, जिस वजह से लॉगइन नहीं हो रहा है. स्क्रीन फ्रोज हो रही है और पोर्टल बार-बार हैंग और लॉगआउट हो रहा है. कहीं-कहीं सर्वर डाउन की समस्या भी आ रही है. इसके चलते पहले ही ITR भरने की तारीख एक दिन के बढ़ाई गई थी तो क्या आगे भी इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख बढ़ सकती है, क्योंकि अगर ITR नहीं भरा गया तो लोगों का नुकसान होगा.
Paytm और Phonepe समेत 32 कंपनियों के लिए RBI की नई गाइडलाइन, 6 पॉइंट में नए नियम
लाखों टैक्सपेयर्स ITR भरने से चूकेंगे
बता दें कि केंद्र सरकार ने एक बार फिर साल 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की तारीख को बढ़ा दिया है. इस बार सिर्फ एक दिन के लिए तारीख बढ़ाकर 15 सितंबर से 16 सितंबर की गई है. यह कदम आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर ITR भरने के अंतिम दिन भारी ट्रैफिक और बार-बार गड़बड़ियों के कारण उठाया गया है. लाखों टैक्सपेयर्स अभी भी लॉगइन करने और डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने में लगे हुए थे. फिर उन्हें भरने, कलेक्ट करने और अपलोड करने में समय लगेगा, ऐसे में लोगों के लिए ITR भरने के लिए एक दिन का समय पर्याप्त नहीं है.
Gold Rate Today: सोने के रेट फिर बढ़े, जानें आज कितना महंगा हुआ गोल्ड, देखें शहरों के दाम
ITR की तारीख बढ़े तो बचत होगी
क्लियरटैक्स के संस्थापक और CEO अर्चित गुप्ता कहते हैं कि अगर ITR दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाई जाती है तो टैक्सपेयर्स की 5000 रुपये तक की बचत हो सकती है. अनुमान है कि अभी 1.5 से 2 करोड़ टैक्सपेयर्स को ITR दाखिल करना है, लेकिन एक दिन की समयसीमा बढ़ाने में देरी की गई. आधी रात को समयसीमा बढ़ाने का ऐलान किया गया, जबकि उस समय आधी से ज्यादा दुनिया सोई हुई थी. उन्हें समयसीमा बढ़ने के बारे में अगली सुबह पता चला और उसके बाद भी ITR भरने में काफी समय लग गया. कहा जाए तो आखिरी तारीख का आधा दिन तो तैयारी करने में लग गया, ऊपर से तकनीकी खामियां.