PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई 2023 को किसान सम्मान निधि के तहत साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने इसके तहत 18 हजार करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में ट्रांसफर की।
इस बीच जानकारी मिल रही है कि चार दिनों बाद भी लाभार्थियों की लिस्ट में नाम होने पर भी कई किसानों के खाते में 14वीं किस्त का पैसा नहीं आया है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो आप पीएम किसान योजना से जुड़े हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबरों पर कॉल कर पैसे नहीं आने की वजह जान सकते हैं। साथ ही उन नंबर्स पर संपर्क करने पर कृषि विभाग द्वारा आपकी राशि आपके खाते में भेजी सकती है।
और पढ़िए – पीएम किसान योजना की नहीं आई किस्त? परेशान न हों… ऐसे तुरंत मिलेगा पैसा
आपको बता दें, 14वीं किस्त को लेकर आपके मन में कोई सवाल या शिकायत है, तो आप तो PM Kisan Helpline नंबर 155261 या Toll Free नंबर 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आप पीएम किसान ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं।
अगर इस योजना के आप भी लाभार्थी हैं और पैसे ट्रांसफर के चार दिन बाद भी आपके खाते में 14वीं किस्त का पैसा नहीं आया, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कई बार देखा गया है कि आवेदन के समय बैंक खाता और आधार नंबर की सही संख्या भरने में गलती की वजह से भी पैसे लोगों के पैसे अटक जाते हैं।
आपकी ओर से भरी गई सभी जानकारियां सही हैं या नहीं, ये जानने के लिए pmkisan.gov.in पर जरूर विजिट करें। अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी को में कोई त्रुटि है तो तुरंत सही करके सबमिट दें। अगर सबकुछ ठीक फिर भी आपके खाते में 2000 की 14वीं किस्त का पैसान नहीं पहुंचा है तो तुरंत कृषि विभाग से संपर्क करें।
ऐसे जानें आपको पैसा मिला या नहीं ?
आप अगर प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan 14th Installment) के लाभार्थी हैं और आपके अकाउंट में 14वीं पैसा नहीं आया है तो परेशान न हों। सबसे पहले चैक करें कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहा पढ़ें