---विज्ञापन---

बिजनेस

IDBI Utsav Special FD की ब्याज दरों में बदलाव, जानें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट और डेडलाइन

जब से रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की है, बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट और बचत खातों पर मिलने वाले ब्याज को कम करना शुरू कर दिया है। अब IDBI बैंक ने भी अपनी स्पेशल FD की ब्याज दरों में संशोधन करते हुए उन्हें कम कर दिया है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 25, 2025 09:34
IDBI Bank – Utsav Callable FD

आईडीबीआई बैंक ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम की ब्याज दरों को कम कर दिया है। उत्सव स्पेशल डिपॉजिट पर अब पहले की तुलना में कम ब्याज मिलेगा। इसके साथ ही बैंक ने इस स्पेशल FD स्कीम की समयसीमा बढ़ा दी है। पहले इस योजना में निवेश की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2025 थी, लेकिन अब निवेशकों के पास इसका लाभ उठाने के लिए अतिरिक्त समय होगा। हालांकि, ब्याज दरों में कमी उनके लिए झटके के समान है।

अब इतना हुआ ब्याज

444 दिन की अवधि वाली FD के लिए सामान्य ग्राहकों को अब प्रतिवर्ष 7.25% ब्याज मिलेगा, जबकि पहले यह 7.35% था। IDBI बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.85% से घटाकर 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजन (IDBI चिरंजीव FD के तहत) के लिए ब्याज दर 8% से घटाकर 7.90% कर दी है। इसी तरह, 555 डेज वाली FD पर सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.40% से घटाकर 7.30% कर दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी इंटरेस्ट रेट्स में कटौती की गई है। इसे 7.90% से घटाकर 7.80% किया गया है. वहीं, सुपर सीनियर सिटीजन को अब 8.05% के बजाए 7.95% ब्याज मिलेगा।

---विज्ञापन---

30 जून तक बढ़ी डेडलाइन

IDBI बैंक ने अपनी 700 डेज वाले स्पेशल FD पर सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज को 7.20% से घटाकर 7% कर दिया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.70% से घटाकर 7.50% और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 7.85% से घटाकर 7.65% कर दिया गया है। बैंक ने उत्सव स्पेशल डिपॉजिट की वैधता 30 अप्रैल, 2025 से बढ़ाकर 30 जून, 2025 तक कर दी गई है। यानी इस स्पेशल FD में निवेश के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त समय मिल गया है।

रेगुलर FD पर इतना ब्याज

आईडीबीआई बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 3 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 3% से 7% (स्पेशल FD छोड़कर) के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि वाली FD पर 3.50%-7.50% तक ब्याज दे रहा है। संशोधित दरें 16 अप्रैल, 2025 से प्रभावी हो गई हैं। बता दें कि जब से रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की है, बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट और बचत खातों पर मिलने वाले ब्याज को कम करना शुरू कर दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – SBI Amrit Vrishti की वापसी, इस स्पेशल FD पर अब कितना मिल रहा ब्याज?

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 25, 2025 09:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें