---विज्ञापन---

बिजनेस

ICICI बैंक ने इन कर्जों पर ब्याज दरें घटाई, जानें- नए रेट

ICICI Bank: ICICI बैंक ने जून 2023 के महीने के लिए अपनी सीमांत लागत-आधारित उधार दरों (MCLR) में संशोधन किया है। गृह ऋण सहित विभिन्न प्रकार के ऋणों पर ब्याज दर एमसीएलआर का उपयोग करके निर्धारित की जाती है। आईसीआईसीआई बैंक एमसीएलआर दरें ICICI बैंक ने एक महीने की MCLR को 8.50% से घटाकर 8.35% […]

Author Edited By : Nitin Arora
Updated: Jun 1, 2023 12:54
ICICI

ICICI Bank: ICICI बैंक ने जून 2023 के महीने के लिए अपनी सीमांत लागत-आधारित उधार दरों (MCLR) में संशोधन किया है। गृह ऋण सहित विभिन्न प्रकार के ऋणों पर ब्याज दर एमसीएलआर का उपयोग करके निर्धारित की जाती है।

आईसीआईसीआई बैंक एमसीएलआर दरें

ICICI बैंक ने एक महीने की MCLR को 8.50% से घटाकर 8.35% कर दिया है और इसने तीन महीने की MCLR को 15 आधार अंकों (bps) से घटाकर 8.55% से 8.40% कर दिया है। बैंक ने एमसीएलआर को छह महीने और एक साल के कार्यकाल पर क्रमशः 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.75% और 8.85% कर दिया है।

---विज्ञापन---

MCLR effective June 1, 2023

  • कार्यकाल- I-MCLR
  • रातोंरात- 8.35%
  • एक माह- 8.35%
  • तीन महीने- 8.40%
  • छह महीने- 8.75%
  • एक वर्ष- 8.85%

ICICI बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 8 फरवरी, 2023 से प्रभावी RBI पॉलिसी रेपो रेट 6.50% है। वहीं, यहां एक सवाल यह भी बनता है कि क्या आपके ऋण को एमसीएलआर से जोड़ना अनिवार्य है? अगर आपने ऑटो लोन या ट्रैवल लोन लिया है तो इसका जवाब ‘हां’ है। अगर आपने आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार होम लोन या बिजनेस लोन लिया है तो इसका उत्तर होगा ‘नहीं’।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 01, 2023 12:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.