---विज्ञापन---

लिया है नया घर, आधार कार्ड में अपडेट कराना ना भूलें, जानें पूरा प्रोसेस

Aadhar Card Address Update: इन सिंपल 7 स्टेप्स के जरिए अपने आधार कार्ड में अपडेट एड्रेस को अपडेट करा सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 16, 2023 13:13
Share :
How to change address aadhar card online, how to change aadhaar card address, how to change aadhaar address online,
Photo Credit: Google

Aadhar Card Address Update: आज के समय में आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज बन गया है। इसके बिना जिंदगी संभव ही नहीं है। इसलिए हर भारतीय के लिए इसे अपडेट रखना जरूरी है। ऐसे में अगर आपने नया घर लिया है, और एड्रेस यानी पता चेंज हो गया है तो फिर आपके लिए जरूरी है उसे आधार कार्ड में अपडेट कराएं। अगर अपडेट समय से नहीं कराते हैं तो फिर आगे किसी काम के लिए एड्रेस प्रूफ में समस्या खड़ी हो सकती है। इसलिए आज आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने एड्रेस को अपडेट करा सकते हैं।

अपनाएं ये आसान प्रोसेस

1. सबसे पहले अपने घर के नजदीक आधार सेवा केंद्र का पता लगाएं।

---विज्ञापन---

2. उसके बाद वहां जाकर एक करेक्शन फॉर्म भरें। ध्यान रखिए इसमें एड्रेस अपडेट के विकल्प को चयन कीजिए।

3. इस फॉर्म में आपका नाम, नंबर, आधार की डिटेल्स देनी होगी।

---विज्ञापन---

4. फॉर्म के साथ नए एड्रेस प्रूफ की डिटेल्स की फॉटोकॉपी लगाएं।

5. चैकिंग के लिए अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स भी ले जाएं।

6. अधिकारी को देने के बाद, आपका बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन किया जाएगा। साथ में फोटो भी लिए जाएंगे।

7. सब कुछ ठीक रहता है तो पुराने एड्रेस को नए एड्रेस के साथ अपडेट कर दिया जाएगा।

8. इसके बाद नॉमिनल चार्ज देकर कुछ दिन बाद आपके नए पते पर आधार डिलीवर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – शेयर से करना चाहते हैं कमाई, आने वाले हैं 3 बड़े IPO, करा सकते हैं बड़ा फायदा

ऑनलाइन कर सकते हैं आधा काम

ये सभी काम करने में मुश्किल से 1 से 2 घंटे लग सकते हैं। हालांकि अगर आप ऑनलाइन आधा काम कर देते हैं तो फिर सिर्फ वैरिफाई के लिए आपको सेंटर पर जाना होगा। ऑनलाइन आप फार्म भर सकते हैं। हालांकि एक ध्यान देने वाली बात ये है कि ऑनलाइन आप सिर्फ 4 बार ही अपडेट कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 16, 2023 01:12 PM
संबंधित खबरें