---विज्ञापन---

बिजनेस

कोई नहीं बताएगा अमीर बनने का ये तरीका, हर द‍िन 200 रुपये लगाकर बनाएं 20 लाख रुपये

How to Make 20 Lakhs in 12 Years: रोजाना स‍िर्फ 200 रुपये का न‍िवेश करके आप कुछ साल में ही 12 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. यहां जान‍िये कैसे

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Nov 22, 2025 13:43

How to Make 20 Lakhs in 12 Years: अमीर बनने का सपना तो सभी देखते हैं, लेक‍िन ये सपना सभी का सच होता है क्‍या? कुछ लोग महीने के 1 लाख रुपये की सैलरी पाने के बाद भी पैसे नहीं बचा पाते हैं. आप ज‍ितना भी कमाते हों, अगर आप समझदारी से न‍ि‍वेश करें तो आप कुछ साल में ही 20 लाख रुपये का कॉर्पस बना सकते हैं. आइये हम आपको बताते हैं क‍ि आप इतने पैसे कैसे जमा कर सकते हैं?

Bank Holiday Today: आज शन‍िवार को बैंक बंद हैं या खुले, जानें यहां

---विज्ञापन---

सबसे पहले आप समझ लें क‍ि पैसा जमा करने के लिए फाइनेंशियल डिसिप्लिन और रेगुलर रहने की सबसे ज्‍यादा जरूरत होती है.

छोटे अमाउंट से करें शुरुआत
एक बड़ा फंड बनाने के लिए एक बार में बड़ी रकम इन्वेस्ट करना जरूरी नहीं है. आप लंबे समय तक छोटे इन्वेस्टमेंट से भी एक बड़ा फंड बना सकते हैं. म्यूचुअल फंड स्कीम, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स के मुकाबले ज्‍यादा फ्लेक्सिबिलिटी दे रही हैं.

---विज्ञापन---

हर दिन Rs 200 का छोटा सा कंट्रीब्यूशन भी लंबे समय में कंसिस्टेंसी और फाइनेंशियल डिसिप्लिन के साथ लाखों में जमा हो सकता है.

अब क‍िराए पर रहना हुआ आसान, सरकार ने बनाएं नए न‍ियम; जानें क्‍या है नया रेंट एग्रीमेंट 2025?

कंपाउंड‍िंंग इंटरेस्‍ट का म‍िलेगा फायदा
कंपाउंडिंग के फायदों को ज्‍यादा से ज्‍यादा करने के लिए, लंबे समय का ग्रोथ आउटलुक जरूरी है. म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट भारत में समय के साथ अच्छा-खासा फंड बनाने के लिए पॉपुलर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बन गए हैं. हालांकि SIP में मार्केट रिस्क का खतरा रहता है, लेकिन वे दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स की तुलना में ज्‍यादा रिटर्न देते हैं.

आइये एक उदाहरण के साथ समझते हैं क‍ि आप हर द‍िन SIP में 200 रुपये का न‍िवेश करके 20 लाख रुपये क‍ितने द‍िनों में बना सकते हैं.

आप अगर हर द‍िन 200 रुपये यानी महीने में 6000 रुपये इंवेस्‍ट करते हैं और हर साल एक्सपेक्टेड रिटर्न रेट 12 परसेंट का म‍िलता है तो 12 साल 2 महीने में 20 लाख रुपये का कॉर्पस बन जाएगा. आपने 12 साल में कल म‍िलाकर 8,90,600 रुपये का न‍िवेश क‍िया, ज‍िस पर अनुमान‍ित र‍िटर्न 11,31055 रुपये का म‍िला. यानी 12 साल में टोटल वैल्‍यू 20,21,655 रुपये हो जाएगा.

इससे पता चलता है कि हर महीने लगभग 6000 के मामूली कंट्रीब्यूशन से 12 सालों में Rs 20 लाख से ज्‍यादा का बड़ा फंड बन सकता है.

समय-समय पर बढ़ाते रहे इंवेस्‍टमेंट की रकम
हमेशा इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि बेहतर नतीजों के लिए, इंवेस्‍टर अपनी कमाई में बढ़ोतरी के हिसाब से अपने कंट्रीब्यूशन की वैल्यू बढ़ा सकते हैं. यह टेक्‍नीक, जिसे ‘स्टेप-अप’ के नाम से जाना जाता है, कंपाउंडिंग की पावर के असर को बढ़ाने में मदद करती है. हर साल कंट्रीब्यूशन में सिर्फ लगभग 10% की बढ़ोतरी से, कोई भी काफी बड़ा कॉर्पस बना सकता है.

किसी भी मामले में, फाइनेंशियल स्ट्रेस से बचने के लिए बड़े फाइनेंशियल कमिटमेंट करने से पहले हमेशा एक फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लेने की सलाह दी जाती है. वे रिस्क लेने की क्षमता और इन्वेस्टमेंट के नजरिए को समझने में मदद कर सकते हैं, जिससे मानसिक शांति और इन्वेस्टमेंट के सफर की एक असल तस्वीर मिल सकती है.

First published on: Nov 22, 2025 01:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.