How to Apply for Child Aadhaar Card: आधार कार्ड वो डॉक्यूमेंट का नाम है जो आज के समय में हर वक्त काम आता है। चाहे आपको बैंक में खाता खुलवाना है या फिर बच्चों का स्कूल में दाखिला कराना है। इसके महत्व को देखते हुए सरकार की तरफ से 5 साल तक के बच्चों का भी आधार कार्ड बनाया जाता है। तो चलिए बताते हैं आपको बच्चों के आधार कार्ड बनाने का पूरा प्रोसेस क्या है।
बर्थ सर्टिफिकेट के बेस पर बन जाएगा कार्ड
5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए ना आपको रेटिना स्कैन की जरूरत होती है, और ना ही थंब इंप्रेशन की। सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट या फिर अस्पताल की डिस्चार्ज स्लिप से ही 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बन जाता है। हालांकि इसके लिए बच्चों के माता-पिता के आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड की जरूरत होती है।
कहां से बनवाएं आधार कार्ड
बच्चा जब 5 साल के बाद बड़ा हो जाए तो उसके आधार कार्ड को रिनुअल करना पड़ता है, जिसमें रेटिना स्कैन के साथ थंब इंप्रेशन का भी जरूरत पड़ती है। अगला सवाल है कि बच्चों का आधार कार्ड बनता कहां पर है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इसके लिए आप फॉर्म ऑनलाइन UIDAI के पोर्टल से या फिर किसी भी आधार सेवा केंद्र में जाकर भर सकते हैं। 1 से 2 हफ्ते के अंदर कार्ड बनकर आ जाएगा।
यह भी पढ़ें- ‘ये दिवाली पहले जैसी नहीं है’…अपनी पत्नी से अलग हुए रेमंड मालिक गौतम सिंघानिया
कोई फीस नहीं है
सरकार ने 5 साल तक के बच्चों के आधार कार्ड की फीस निशुल्क रखी है। इसके लिए कोई भी चार्ज आपसे नहीं लिया जाएगा। तो फिर देर किस बात की, अगर आपका बच्चा 5 साल तक का है तो उसका जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवाएं।