---विज्ञापन---

बिजनेस

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना सही या गलत? जानिए कैसे बिगाड़ सकता है आपका सिबिल स्कोर

कई क्रेडिट कार्ड रखना आम बात है, लेकिन अगर उनका गलत इस्तेमाल किया जाए तो यह आपके सिबिल स्कोर को गिरा सकता है. जानिए कितने कार्ड रखना सही है, किन गलतियों से बचना चाहिए और कैसे संभालें अपना क्रेडिट रिकॉर्ड.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 11, 2025 13:41
Credit Card
क्रेडिट कार्ड यूजर है तो जरा संभल कर. (Photo-Freepik)

कई लोगों के लिए महीने की शुरुआत सैलरी से होती है और महीने का अंत क्रेडिट कार्ड के बिलों से. अगर आपके पास भी एक नहीं, बल्कि दो-तीन कार्ड हैं और हर महीने उनके भुगतान में मुश्किल हो रही है, तो ये आदत आपकी जेब के साथ-साथ आपके सिबिल स्कोर को भी नुकसान पहुंचा सकती है. एक छोटी सी गलती आपकी लोन मंजूरी की राह रोक सकती है.

भारत में बढ़ रहा क्रेडिट कार्ड कल्चर

आज के दौर में क्रेडिट कार्ड सिर्फ खरीदारी का साधन नहीं, बल्कि स्टेटस और सुविधा का प्रतीक बन चुका है. ऑफर्स, कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स के कारण बहुत से लोग अब एक से ज्यादा कार्ड रखने लगे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारत में हर तीसरे कार्डधारक के पास दो या उससे ज्यादा कार्ड हैं. लेकिन इस सुविधा के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. क्योंकि जितने ज्यादा कार्ड, उतना ज्यादा बिल और उतनी ज्यादा संभावना गलती की.

---विज्ञापन---

कौन होता है बैंक की नजर में भरोसेमंद ग्राहक

अगर आपके पास दो कार्ड हैं, और हर एक की लिमिट 1 लाख रुपये है, तो आपकी कुल लिमिट 2 लाख रुपये हुई. अगर आप सिर्फ 50,000 रुपये का खर्च करते हैं, तो आपका क्रेडिट यूजेशन रेश्यो 25% रहेगा. बैंक ऐसे ग्राहकों को भरोसेमंद मानते हैं जो अपनी लिमिट का कम इस्तेमाल करते हैं. यानी, जितना कम उधार का इस्तेमाल, उतनी ज्यादा विश्वसनीयता. यही तरीका आपके क्रेडिट स्कोर को मजबूत बनाता है.

कई कार्ड्स का गलत इस्तेमाल कैसे बन सकता है मुसीबत

बहुत से लोग सोचते हैं कि ज्यादा कार्ड मतलब ज्यादा फायदे. लेकिन यह सोच कई बार उलटी पड़ जाती है. जब आप बार-बार नए कार्ड्स के लिए आवेदन करते हैं, तो बैंक आपकी फाइल पर हार्ड इनक्वायरी (Hard Inquiry) दर्ज करते हैं. इससे बैंक को लगता है कि आप लगातार उधार की तलाश में हैं, और यह बात आपके सिबिल स्कोर को नीचे गिरा देती है.

---विज्ञापन---

पेमेंट चूकने से सिबिल स्कोर पर असर

अगर आप एक भी कार्ड का भुगतान समय पर नहीं करते हैं, तो इसका असर आपके पूरे सिबिल स्कोर पर पड़ता है. क्रेडिट ब्यूरो ऐसे व्यवहार को “डिफॉल्ट” मानता है और उसे आपके रिकॉर्ड में जोड़ देता है. यह एक छोटी-सी गलती भविष्य में लोन लेने के मौके कम कर सकती है. इसी तरह, पुराने कार्ड बंद करने से भी सिबिल स्कोर पर नेगेटिव असर पड़ता है, क्योंकि इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (Credit History) छोटी हो जाती है.

कितने कार्ड रखना है बेहतर?

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपकी इनकम मीडियम लेवल की है, तो दो से तीन क्रेडिट कार्ड काफी हैं. बिजनेस करने वालों या ज्यादा ट्रैवल करने वालों के लिए चार कार्ड तक ठीक हैं बशर्ते हर कार्ड का बिल समय पर भरा जाए. ज्यादा कार्ड रखने से “प्लास्टिक प्रेशर” बढ़ता है, यानी बिल और ट्रैकिंग का झंझट भी बढ़ता है.

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना बुरा नहीं है, लेकिन उनका इस्तेमाल समझदारी से करना जरूरी है. ये कार्ड आपके लिए फाइनेंशियल इंडेपेन्डेंस का जरिया बन सकते हैं- अगर आप लिमिट का ध्यान रखें, बिल समय से चुकाएं और जरूरत से ज्यादा खर्च से बचें.

 ये भी पढ़ें- रॉकेट साइंस नहीं PF बैलेंस चेक करना, आसान तरीके से दो म‍िनट में पता करें – क‍ितना पैसा पड़ा है

First published on: Nov 11, 2025 01:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.