Verify Mobile Number And Email id On mAadhaar App: आजकल आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड काफी बढ़ गए हैं। इसे लेकर लोग काफी परेशान हैं। अगर आप इस फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो आधार में लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को टाइम-टाइम पर अपडेट और वेरीफाई करना चाहिए। इस तरह आपके आधार के साथ अगर कोई भी एक्टिविटी होगी तो आपको तुरंत पता चल जाएगी। लोग UIDAI की वेबसाइट और ‘My Aadhaar’ ऐप पर जाकर इन्हें वेरीफाई करवा सकते हैं। जानें ऐप से कैसे करें यह काम?
My Aadhaar ऐप में अपना आधार कार्ड कैसे पाएं?
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में mAadhaar app डाउनलोड करें।
- फिर इसे ओपन करने पर आपसे परमिशन मांगी जाएगी, जिसे ‘Allow’ कर दें।
- स्क्रीन पर ‘स्किप’ बटन पर क्लिक करते जाएं और फिर अपनी भाषा चुनें।
- अपना मोबाइल नंबर डालें। हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है कि सिर्फ आप अपने आधार कार्ड से लिंक वाला ही नंबर दें बल्कि कोई भी नंबर दिया जा सकता है।
- नंबर पर आए ओटीपी को सबमिट करें।
- ‘Register My Aadhaar’ पर टैप करके 4 डिजिट पिन क्रिएट कर लें और इसे कंफर्म कर दें।
- अपना आधार नंबर और कैप्चा डालें और ‘Request OTP’ पर क्लिक करके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालें और वेरीफाई के बटन पर क्लिक कर दें।
- स्क्रीन पर आधार कार्ड दिखने लगेगा।
- ‘Verify Email/Mobile Number’ पर क्लिक करें।
- आपको 12 नंबर का आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप जिस मोबाइल या ईमेल आईडी को वेरीफाई करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- ईमेल और मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
- जैसे ही आप ओटीपी दर्ज करेंगे। आपकी स्क्रीन पर लिखा आएगा कि आधार में दर्ज मोबाइल नंबर और ईमेल वेरीफाई हो जाएंगे।
You can easily verify your updated Mobile Number or Email ID linked with your #Aadhaar using the #mAadhaar App.
---विज्ञापन---For more services, download and install the #mAadhaarApp from Google Play Store or App Store pic.twitter.com/Z5ohNSoe35
— Aadhaar (@UIDAI) April 8, 2024
---विज्ञापन---
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कैसे वेरीफाई करें?
- ऐप कि स्क्रीन पर नीचे ‘Services’ का ऑप्शन दिखेगा।
- इसपर क्लिक करके ‘Book An Appointment’ पर टैप करके मांगी गई जानकारी भरें।
ओटीपी डालकर आगे बढ़ें। - ‘Update Aadhaar’ के ऑप्शन पर जाएं और मांगी गई जानकारी भर लें।
- बाद में, पूछा जाएगा कि आपको क्या अपडेट करना है? फोन नंबर और ईमेल दोनों को अपडेट करना है तो दोनों पर क्लिक करें।
- ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें।
- आपको ‘Edit’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करके चेंज कर दें और सेव करके आगे बढ़ें।
- ‘Terms And Conditions’ एक्सेप्ट कर लें इस तरह एप्लीकेशन क्रिएट हो जाएगी।
- आपको एक आईडी दी जाएगी, जिसे संभालकर रख लें।
आखिर में अपॉइंटमेंट बुक करें
- ‘Book Appointment’ पर क्लिक करें और ‘Advance Search’ पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भर लें।
- जानकारी भरने के बाद ‘Get Details’ पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आपके आसपास के आधार सेवा केंद्र दिख जाएंगे।
- किसी एक पर ‘Book Appointment’ पर क्लिक करें और डेट सेलेक्ट कर लें।
- समय भी सेलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक करें।
- आपको फीस के बारे में बताया जाएगा, जिसे आधार सेवा केंद्र पर जाकर देना है।
- रिसीप्ट का प्रिंट आउट निकाल लें और आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार के साथ दिखा दें।
- फीस देने के बाद आपने जो भी अपडेट करवाया है वह काम हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेन लेट हो तो इस तरह वापस होगा पूरा पैसा