---विज्ञापन---

बिजनेस

Highest Benefit for Senior Citizen: वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा, मिलेगा 2 लाख का फायदा, जानिए कैसे?

Senior Citizen Latest News: केनरा बैंक (Canara Bank) की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष सेविंग बैंक अकाउंट खोला जा रहा है। केनरा बैंक की तरफ से खोला जा रहा जीवनधारा बचत खाता (Jeevandhara saving account) वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत स्पेशल है और बुजुर्गों के लिए कई मुफ्त लाभ प्रदान करता है। […]

Author Published By : Nitin Arora Updated: Dec 2, 2022 12:53

Senior Citizen Latest News: केनरा बैंक (Canara Bank) की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष सेविंग बैंक अकाउंट खोला जा रहा है। केनरा बैंक की तरफ से खोला जा रहा जीवनधारा बचत खाता (Jeevandhara saving account) वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत स्पेशल है और बुजुर्गों के लिए कई मुफ्त लाभ प्रदान करता है।

अकाउंट खोलने के लिए कौन पात्र?

बैंक के अनुसार, वरिष्ठ नागरिक (भारत का निवासी) जो 60 वर्ष और उससे अधिक की आयु पार कर चुके हैं, वह खाते के लिए पात्र हैं। जबकि खाता शून्य बैलेंस के साथ खोला जा सकता है। वरिष्ठ नागरिकों को लगभग 20,000 रुपये साल में या लगभग 1,700 रुपये प्रति माह की औसत शेष राशि को बनाए रखने की आवश्यकता होगी। खाते में जमा राशि पर प्रति वर्ष 2.9 प्रतिशत ब्याज मिलता है।

---विज्ञापन---

बैंक खाताधारकों को मुफ्त डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है। एक निःशुल्क डेबिट कार्ड का अर्थ है कि बैंक कोई शुल्क नहीं लेगा या कोई वार्षिक शुल्क नहीं लगाया जाएगा। जीवनधारा बचत खाते के लिए दैनिक एटीएम नकद निकासी की सीमा 25,000 रुपये है।

बैंक केनरा बैंक के सभी एटीएम पर मुफ्त में जितनी भी एटीएम लेनदेन कर सकते हैं। बैंक पास बुक सुविधा के अलावा हर महीने मुफ्त में खाते की जानकारी भी प्रदान करता है। चाहे वह मैसेज अलर्ट हो।

---विज्ञापन---

ये भी सुविधा फ्री

अन्य मुफ्त सेवाओं में SMS alerts, इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट, नेट बैंकिंग और प्रति माह दो एनईएफटी/आरटीजीएस प्रेषण शामिल हैं। जहां तक चेकबुक सुविधा का संबंध है, वरिष्ठ नागरिक खाताधारक प्रति वर्ष 60 पन्नों तक का चेक मुफ्त में प्रिंट करवा सकता है।

दो लाख का फायदा

केनरा बैंक पेंशन खाताधारकों के लिए लोन की सुविधा भी प्रदान करता है। बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘केनरा पेंशन प्रोडक्ट के तहत मासिक पेंशन का 10 गुना तक अधिकतम 2 लाख का ऋण दिया जा सकता है।’

बैंक खाताधारकों को पूर्ण गोपनीयता प्रदान करते हुए मामूली शुल्क पर वसीयत लिखने और निष्पादक सेवा में सहायता भी प्रदान करता है। यदि खाताधारक बैंक के साथ पेंशन खाता रखता है तो वरिष्ठ नागरिकों को 2 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा भी मिलता है।

First published on: Dec 02, 2022 12:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.