---विज्ञापन---

GST revenue collection: अप्रैल 2023 में अब तक का सर्वाधिक जीएसटी कलेक्शन हुआ, 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा राजस्व संग्रह

GST revenue collection: अप्रैल, 2023 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,87,035 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें से CGST 38,440 करोड़ रुपये, SGST 47,412 करोड़ रुपये, IGST 89,158 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 34,972 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 12,025 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 901 करोड़ रुपये सहित) है। सरकार […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 1, 2023 18:33
Share :
gst

GST revenue collection: अप्रैल, 2023 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,87,035 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें से CGST 38,440 करोड़ रुपये, SGST 47,412 करोड़ रुपये, IGST 89,158 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 34,972 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 12,025 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 901 करोड़ रुपये सहित) है।

सरकार ने IGST से CGST में 45,864 करोड़ रुपये और SGST में 37,959 करोड़ रुपये का निपटान किया है। नियमित निपटान के बाद अप्रैल 2023 में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व CGST के लिए 84,304 करोड़ रुपये और SGST के लिए 85,371 करोड़ रुपये है।

---विज्ञापन---

अप्रैल 2023 के महीने का राजस्व पिछले साल इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 12% अधिक है। महीने के दौरान, घरेलू लेन-देन से राजस्व (सेवाओं के आयात सहित) पिछले साल इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 16% अधिक है।

पहली बार ₹1.75 लाख करोड़ के पार

पहली बार सकल जीएसटी संग्रह ₹1.75 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। मार्च 2023 के महीने में उत्पन्न कुल ई-वे बिलों की संख्या 9.0 करोड़ थी, जो फरवरी 2023 के महीने में उत्पन्न 8.1 करोड़ ई-वे बिलों की तुलना में 11% अधिक है।

---विज्ञापन---

अप्रैल 2023 के महीने में 20 अप्रैल 2023 को एक दिन में अब तक का सबसे अधिक कर संग्रह हुआ। 20 अप्रैल 2023 को 9.8 लाख लेनदेन के माध्यम से 68,228 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। पिछले साल (उसी तारीख को) सबसे ज्यादा एक दिन का भुगतान 9.6 लाख लेनदेन के जरिए 57,846 करोड़ रुपये का हुआ था।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 01, 2023 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें