GST Collection in January 2023: वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि जनवरी माह में 1.56 लाख करोड़ रुपये जीएसटी वसूला गया है। जो अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है। इससे पहले अप्रैल 2022 में 1.68 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया था।
आईजीएसटी के रूप में 79599 करोड़ रुपये कलेक्ट किए गए
जानकारी के मुताबिक 31 जनवरी शाम पांच बजे तक 1,55,922 करोड़ रुपये जीएसटी का संग्रह हुआ है। इसमें सीजीएसटी के रूप में 28,963 करोड़ रुपये वसूले गए। इसके अलावा एसजीएसटी के रूप में 36,730 करोड़ रुपये और आईजीएसटी के रूप में 79,599 करोड़ रुपये का कलेक्ट किए गए।
और पढ़िए – गौतम अडानी की बड़ी सफलता, अडानी के FPO को लेकर दिखा निवेशकों में क्रेज
Rs 1,55,922 crore gross GST revenue collected in the month of January 2023; Second highest collection ever, next only to the Rs 1.68 lakh crore gross collection in April 2022: Ministry of Finance pic.twitter.com/1zZRvXTZZ0
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 31, 2023
और पढ़िए – थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, संसद में लाई गईं कॉपियां
आईजीएसटी की राशि में 37,118 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर लगने वाले कर के रूप में वसूला गया। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 10630 करोड़ सेस के रूप में वसूले गए। इनमें वस्तुओं के आयात पर अधिभार के रूप में 768 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Edited By
Edited By