---विज्ञापन---

Kanya Utthan Yojana: बेटियों को 50 हजार रुपये दे रही सरकार, आज आवेदन करने की आखिरी तारीख

Government Scheme For Girl: अगर आपके घर में भी बेटी है तो सरकार बेटियों को 50 हजार रुपये दे रही है। सरकार द्वारा कन्या उत्थान योजना चलाई जा रही है जिसमें आपके घर की बेटी भी इसका लाभ उठा सकती है। आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है। यह योजना बिहार में रहने वाले लोगों के लिए चलाई गई है। यहां जानिए कैसे करें आवेदन?

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: May 17, 2024 22:04
Share :
Government Scheme for Daughters
Government Scheme for Daughters

Government Scheme For Daughter: देशभर में बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादियों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। माता-पिता पर उसके खर्चे का बोझ न आए इसलिए सरकार किस्तों में आर्थिक सहायता देती है। बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में से एक कन्या उत्थान योजना है जिसमें लड़कियों को 50 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। आज यानी 15 मई आवेदन करने की आखिरी तारीख है। अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए घर बैठे अप्लाई करने का आसान तरीका।

कैसे मिलेंगे सरकार से पैसे?

इस योजना के तहत कोई भी लड़की जो ग्रेजुएशन की डिग्री ले चुकी है उसे सरकार ₹50,000 की आर्थिक सहायता देती है। हालांकि, ग्रेजुएशन के बाद मिलने वाले पैसों के अलावा भी कई तरह से सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है। इसके अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन के लिए- 300 रुपये, ड्रेस के लिए 1-2 वर्ष की उम्र में- 600 रुपये, 3-5 वर्ष की उम्र में- 700 रुपये, 6-8 वर्ष की उम्र में- 1000 रुपये और 9-12 वर्ष की उम्र में- 1500 रुपये दिए जाते हैं।

---विज्ञापन---

Kanya Utthan Yojana के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • अप्लाई करने वाली बेटी का आधार कार्ड
  • लड़की के माता-पिता का आधार कार्ड
  • कन्या की बैंक पासबुक
  • 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अप्लाई करने वाली लड़की और उसके माता-पिता के मोबाइल नंबर
  • बेटी के पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई?

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाकर होम पेज ओपन करना है।
  • आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में अप्लाई करने के अलग-अलग लिंक दिखेंगे, उस पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
Kanya Utthan Yojana

Kanya Utthan Yojana

  • बाद में क्लिक हेयर टू अप्लाई का लिंक नजर आएगा, उस पर क्लिक करना है।
  • नया पेज ओपन होने पर उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जितने मार्क्स पाए हैं वह डिटेल भरें।
  • कैप्चा कोड डालें और लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, इसमें कई तरह की अहम जानकारी पूछी जाएगी।
  • मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड कर दें।
  • आखिर में आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें।

कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?

  • बिहार के स्थाई नागरिक जिनके पास मूल निवास प्रमाण पत्र हो वही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • सिर्फ गरीब परिवार के लोग ही अप्लाई कर सकते हैं।
  • एक परिवार की दो बेटियां ही Kanya Utthan Yojana का लाभ उठा सकती है।

यह भी पढ़ें: एक ऐप में कैसे रखें सारे डॉक्यूमेंट? जानें DigiLocker के फायदे

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Deeksha Priyadarshi

First published on: May 17, 2024 07:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें