Government Scheme For Daughters: भारत सरकार द्वारा बेटियों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए सरकार द्वारा सहायता दी जाती है। इस बीच एक और योजना चलाई जा रही है जिसका नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है। जानें कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ?
जन्म होने पर भी मिलेंगे 2,000 रुपये
इस योजना में सरकार बेटी के पैदा होने से लेकर पढ़ाई तक का खर्चा उठाती है। इसमें बेटी के पैदा होने पर माता-पिता को 2,000 रुपये की पहली किस्त दी जाती है। बेटी 1 साल की हो जाए तो आधार कार्ड (Aadhaar Card) रजिस्ट्रेशन के बाद 1,000 रुपये की किस्त मिलती है। अगर दो बेटियां हों तो 2 साल हो जाने के बाद सरकार द्वारा 2,000 रुपये का लाभ दिया जाता है।
आपको बता दें कि बेटी का जब एडमिशन होता है तो सरकार 9वीं में पढ़ाई के दौरान कुछ पैसे देती है और बाद में 12वीं की पढ़ाई हो जाने पर 10,000 रुपये देती है। आखिर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई होने के बाद बेटियों को 25,000 रुपये दिए जाते हैं।
कौन-कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?
- बिहार स्थायी निवासी को ही इसका लाभ दिया जाएगा।
- एक परिवार में ज्यादा-से-ज्यादा दो बेटियों को ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा।
- फैमिली में कोई सरकारी नौकरी न करता हो।
- शादी की स्थिति में इसका लाभ नहीं दिया जाएगा।
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी?
- माता-पिता का वोटर आईडी कार्ड
- बर्थ सर्टिफिकेट
- 12वीं मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
कैसे करें अप्लाई?
- बिहार सरकार की वेबसाइट पर जाएं।
- सीएम कन्या उत्थान योजना पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- मांगी गई सभी जानकारी भरें।
- आखिर में जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
यह भी पढ़ें: नौकरी छोड़ते समय भूलकर भी न करें यह गलती, झेलना पड़ेगा बड़ा घाटा