---विज्ञापन---

बिजनेस

Good News: बाजार में बढ़त, नुकसान की भरपाई की टाइमलाइन भी आ गई सामने!

Citi brokerage Report: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। एक तरफ जहां महाशिवरात्रि से ठीक पहले सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने दिसंबर तक निफ्टी में नुकसान की भरपाई का अनुमान जताया है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 25, 2025 11:11

Stock Market News: शेयर बाजार में कई दिनों के बाद आज हरियाली देखने को मिली है। भले ही हरा रंग अधिक गहरा न हो, लेकिन इसका होना ही राहत के समान है। बीते कई सत्रों से मार्केट लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। लेकिन महाशिवरात्रि से ठीक पहले मंगलवार को इसमें तेजी आई है। सुबह 10 बजे के आसपास बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 200 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 30 अंकों से ज्यादा के उछाल पर कारोबार कर रहे थे।

क्या बुरे दिन बीते?

मार्केट में बिखरे हरे रंग से एक सवाल यह भी खड़ा हुआ है कि क्या बाजार ट्रैक पर लौट आया है? इसके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। हालांकि, इतना तय है कि मार्केट गिरावट से पूरी तरह बाहर निकल जरूर आएगा। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) का भी यही मानना है। सिटी ने तो नुकसान की भरपाई की एक अनुमानित टाइमलाइन भी बता दी है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक निफ्टी 26000 का आंकड़ा छू सकता है। फिलहाल, यह 22,588.50 लेवल पर है।

---विज्ञापन---

रेटिंग भी बढ़ाई

बीते 5 महीनों में सेंसेक्स 10,000 से अधिक अंकों की बढ़त गंवा चुका है। जबकि निफ्टी को करीब 4000 अंकों का नुकसान हुआ है। इस लिहाज से यदि सिटी का अनुमान सहित साबित हुआ तो निफ्टी नुकसान की भरपाई दिसंबर तक कर लेगा। इसके साथ ही ब्रोकरेज सिटी ने भारत की रेटिंग को ‘न्यूट्रल’ से बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इनकम टैक्स में छूट और रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती कुछ ऐसे फैक्टर हैं, जिनसे भारत के प्रति आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है।

तेजी की गुंजाइश

Citi के अनुसार, भारतीय मार्केट का वैल्यूएशन ज्यादा नहीं होने से तेजी की अच्छी गुंजाइश है। ऐसे में निफ्टी इस साल के अंत तक 26000 का स्तर छू सकता है। बता दें कि BSE सेंसेक्स सितंबर 2024 में 86,000 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। वहीं, निफ्टी ने 26,300 का आंकड़ा छू लिया था। इसके बाद से बाजार लगातार दबाव का सामना कर रहा है।

---विज्ञापन---

भारत पर असर कम

ब्रोकरेज फर्म ने डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर डरे निवेशकों की चिंता दूर करने का भी प्रयास किया है। सिटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय बाजार अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में है। ट्रंप की टैरिफ नीति भले ही चिंता का विषय है, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति दूसरे देशों से अलग है। भारत की इकोनॉमी में घरेलू मांग की बड़ी हिस्सेदारी है। जबकि ग्लोबल ट्रेड का योगदान कम है। इसलिए अगर दुनिया में ट्रेड वॉर बढ़ती है, तो उसका भारत पर दूसरे देशों के मुकाबले कम असर पड़ेगा।

ये हैं निफ्टी टॉप गेनर्स

आज यानी 25 फरवरी को शुरुआत कारोबार में निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.80% चढ़ चुका है। हालांकि, निफ्टी मेटल और बैंक इंडेक्स फिलहाल लाल हैं। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में 0.05% की तेजी आई है। निफ्टी टॉप गेनर में आज M&M, Bharti Airtel, BAJAJFINSV, BAJFINANCE, ADANIPORTS और ADANIENT शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 25, 2025 11:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें