---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rates: फ‍िर महंगे हुए सोना-चांदी, जानें आज क्‍या है 24k, 22k और 18k सोने का भाव

Gold Silver Rate Today: लगातार ग‍िरावट के बाद, सोने ने एक बार फ‍िर छलांग लगा दी है. जानें आज सोने और चांदी का भाव क‍ितना है?

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 30, 2025 08:01

Gold Rate in India: भारत में सोने की दरों में जबरदस्‍त फ्लक्‍चुएशन देखने को म‍िल रहा है. लगातार ग‍िरावट के बाद बुधवार को सोने की कीमतों ने एक बार फ‍िर कमबैक क‍िया. 24k, 22k और 18k सोने की कीमत में 30 अक्टूबर को तेज उछाल देखा गया. सोने की कीमत में इस तेजी के पीछे अमेरिकी फेड बैठक की पृष्ठभूमि को बड़ी वजह बताया जा रहा है.

चूंकि निवेशक सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी की उम्मीद कर रहे हैं, इसलिए सभी की निगाहें गुरुवार, 30 अक्टूबर को सोने और चांदी की कीमतों पर रहेंगी.

---विज्ञापन---

क्‍या है 24k, 22k और 18k सोने का भाव

भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 158 रुपये प्रति ग्राम बढ़कर 12,240 रुपये प्रति ग्राम हो गई. इसी तरह, भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत 145 रुपये प्रति ग्राम बढ़कर 11,220 रुपये प्रति ग्राम हो गई. 18 कैरेट सोने का भाव भी 118 रुपये प्रति ग्राम बढ़कर 9,180 रुपये प्रति ग्राम हो गया. साल की शुरुआत से सोने की कीमत में लगभग 50% की बढ़ोतरी हुई है. अगस्त और सितंबर के महीनों में कीमतों में शानदार तेजी देखी गई है. हालांकि, पिछले दो हफ्तों में कीमतों में गिरावट आई है.

---विज्ञापन---

क‍हां पहुंची चांदी की कीमत

भारत में चांदी की कीमत 152 रुपये प्रति ग्राम और 1,52,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. सप्‍लाई में कमी और मजबूत औद्योगिक मांग की वजह से इस साल 2025 की शुरुआत से भारत में चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई है.

MCX पर सोने और चांदी का रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर एक्सपायरी वाला सोना वायदा बुधवार को बढ़त के साथ 1,21,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, दिसंबर एक्सपायरी वाला चांदी वायदा बढ़त के साथ 144342.00 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.

लंबी अवधि में, सोने में तेजी जारी रहेगी क्योंकि यह निवेशकों के लिए एक सुरक्षित निवेश विकल्प बना हुआ है. एक्‍सपर्ट्स की मानें तो हालिया गिरावट के बावजूद, सोने के दीर्घकालिक बुनियादी तत्व मजबूत बने हुए हैं. बाजार में उथल-पुथल के दौरान धन को बनाए रखने और मुद्रास्फीति के विरुद्ध बचाव के रूप में काम करने की सोने की क्षमता इसे उन लोगों के लिए आकर्षक बनाती है जो अपने निवेश में स्थिरता चाहते हैं.

First published on: Oct 30, 2025 07:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.