---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Silver Rate: सस्‍ता हो गया सोना, लेक‍िन चांदी का भाव पहुंचा 1.80 लाख के करीब, चेक करें

लगातार तेजी के बाद आज सोने की कीमत में ग‍िरावट आ गई है. हालांक‍ि चांदी की कीमतों ने आज नया स्‍तर छू ल‍िया है. चांदी की कीमतें 1.80 लाख प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर के बेहद करीब पहुंच गई हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 27, 2025 16:12

Gold-Silver Prices: लगातार तेजी के बाद सोने के दाम में आज ग‍िरावट दर्ज की गई है. 10 ग्राम 24 कैरट सोने का भाव कल के 127910 रुपये के स्‍तर से 160 रुपये ग‍िरकर 127750 रुपये के स्‍तर पर आ गया है. वहीं चांदी के भाव में आज भी तेजी देखी गई है. चांदी की कीमत 4000 रुपये बढ़ी है.

आज चांदी की कीमत 1.73 लाख रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर पहुंच गई है, जो कल 1.73 लाख रुपये प्रत‍ि क‍िलो थी.

---विज्ञापन---

18K, 22K और 24K सोने के दाम (प्रत‍ि ग्राम)

दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने का रेट
गुड र‍िटर्न्‍स के अनुसार आज 24 कैरेट सोना 12790 रुपये प्रति ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जो कल के 12,806 रुपये से 16 रुपये कम है. ज्‍यादा क्वांटिटी के लिए, 8 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,02,320 रुपये है, जो 128 रुपये कम है, जबकि 10 ग्राम की कीमत 127900 रुपये है, जो 160 रुपये कम है. बल्क में, 100 ग्राम 24 कैरेट सोना 1279000 रुपये में मिल रहा है, जो पिछले दिन के मुकाबले 1600 रुपये कम है.

---विज्ञापन---

दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने का रेट
22 कैरेट सोना 11,725 ​​रुपये प्रति ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जो कल के 11,740 रुपये से 15 रुपये कम है. 27 नवंबर 2025 को 8 ग्राम 22K के लिए, रेट 93,800 रुपये है, जो 120 रुपये कम है, जबकि 10 ग्राम की कीमत 1,17,250 रुपये है, जो 150 रुपये कम है. थोक में, 100 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 11,72,500 रुपये है, जो पिछले दिन से 1,500 रुपये कम है.

दिल्ली में आज 18 कैरेट सोने का रेट
गुरुवार को 18 कैरेट सोना 9,596 रुपये प्रति ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जो कल के 9608 रुपये से 12 रुपये कम है. 8 ग्राम के लिए, रेट 96 रुपये की गिरावट के साथ 76,768 रुपये है और 10 ग्राम की कीमत 120 रुपये की गिरावट के साथ 95960 रुपये है. थोक में, 18 कैरेट सोने का 100 ग्राम 959600 रुपये में उपलब्ध है, जो पिछले दिन की तुलना में 1200 रुपये की कमी द‍िखा रहा है.

First published on: Nov 27, 2025 04:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.