---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Silver Price: पहली बार चांदी की कीमत पहुंची 3 लाख के पार; जानें क्‍या है आज सोने का भाव

MCX पर आज अचानक ही चांदी के भाव में 13 हजार से ज्‍यादा का उछाल देखा गया है, ज‍िसके बाद चांदी की कीमत अब तक के अपने र‍िकॉर्ड हाई स्‍तर पर पहुंच गई है. सोने के दाम में भी तेजी देखी जा रही है. जानें आज सोने और चांदी का भाव क्‍या है:

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 19, 2026 11:56
चांदी की कीमत र‍िकॉर्ड हाई स्‍तर पर पहुंची
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Gold Silver Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों ने एक बार फ‍िर उड़ान भरनी शुरू कर दी है. MCX पर चांदी के दाम ने आज प‍िछले सभी र‍िकॉर्ड तोड़कर नया ऐतिहास‍िक र‍िकॉर्ड बना ल‍िया है. मार्च 2026 कॉन्‍ट्रैक्‍ट वाली चांदी के दाम में 13000 से ज्‍यादा का इजाफा हुआ और चांदी 3 लाख रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम के स्‍तर पर पहुंच गई. सुबह 11:33 बजे चांदी के दाम में 12952 रुपये की तेजी द‍िख रही है. इसके बाद चांदी का भाव 300714 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर पहुंच गई है. 11 बजे के करीब चांदी कीमत 301315 प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर थी.

दूसरी ओर सोने के भाव में भी इजाफा देखा गया है. सोने के दाम में 2403 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई, ज‍िसके बाद सोने का दाम भी 144920 रुपये प्रति‍ 10 ग्राम पर पहुंच गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : RBI ने CIBIL को लेकर बनाया नया नियम, इस द‍िन से द‍िखने लगेगा असर

आज (19 जनवरी 2026) का ताजा भाव :

बाजार खुलते ही सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया. MCX पर चांदी 301315 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. सुबह के सत्र में इसमें 12,000 से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. वहीं 24 कैरेट सोने का वायदा भाव 145500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया. इसमें प्रति 10 ग्राम करीब 2500 रुपये से ज्यादा की बढ़त देखी गई. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव भी बढ़कर करीब 133200 के आसपास पहुंच गया है.

---विज्ञापन---

चांदी 3 लाख के पार क्यों पहुंची?

ग्रीनलैंड विवाद और टैरिफ की धमकी:

आज की इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक ताजा बयान है. ट्रंप ने घोषणा की है कि वह फ्रांस, जर्मनी और यूके सहित 8 यूरोपीय देशों पर 10% से 25% तक का टैरिफ (आयात शुल्क) लगाएंगे. यह कदम उन देशों के खिलाफ है जो अमेरिका द्वारा ग्रीनलैंड को खरीदने की योजना का विरोध कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Gold Silver Rate: सोना, चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की टैरिफ धमकी का द‍िखा असर

ट्रेड वॉर की आशंका:

इस बयान से अमेरिका और यूरोप के बीच ‘ट्रेड वॉर’ (व्यापार युद्ध) का खतरा बढ़ गया है. जब भी वैश्विक अर्थव्यवस्था में ऐसी अस्थिरता आती है, निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोने-चांदी जैसे ‘सुरक्षित निवेश’ (Safe Haven) में लगाने लगते हैं.

डॉलर में कमजोरी:

ट्रंप की नीतियों के कारण डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी खरीदना सस्ता हो गया है और मांग बढ़ गई है.

औद्योगिक मांग:

चांदी का उपयोग सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और चिप मेकिंग में तेजी से बढ़ रहा है, जबकि इसकी सप्लाई सीमित है.

चांदी ने एक साल में मालामाल कर दिया:
चांदी ने पिछले एक साल में करीब 192% का रिटर्न दिया है, जो किसी भी अन्य एसेट क्लास (शेयर या प्रॉपर्टी) से कहीं ज्यादा है. जहां अप्रैल 2025 में चांदी 95,000 के आसपास थी, वहीं आज यह 3 लाख को पार कर चुकी है.

First published on: Jan 19, 2026 11:48 AM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.