Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 26 फरवरी 2024 को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। गोल्ड का प्राइस 100 रुपये कम होकर 57,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी के दाम भी कम हो गए हैं। 1 किलो सिल्वर का प्राइस 400 रुपये कम होकर 74,500 रुपये पर पहुंच गया है। अगर आप काफी वक्त से सोने या चांदी के आभूषण खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए।
चारों महानगरों में गोल्ड का प्राइस
- शहर – 22K का रेट – 24K का रेट
- चेन्नई – 58,100 – 63,380 रुपये
- मुंबई – 57,600 – 62,840 रुपये
- दिल्ली – 57,750 – 62,940 रुपये
- कोलकाता – 57,600 – 62,840 रुपये
Gold Price Today in India | Chennai & Hyderabad | 26.02.24 | GPT #today #gold #goldrate #Indiagoldratehttps://t.co/UHTZdJ9Nlqhttps://t.co/X7a8wJQ7Hyhttps://t.co/1u6yd8XmP4 pic.twitter.com/WhIKpkpU6O
---विज्ञापन---— Gold Prices Today (@au12rates) February 26, 2024
अन्य शहरों में गोल्ड का प्राइस
- शहर – 22K का रेट – 24K का रेट
- बेंगलुरु – 57,600 – 62,840 रुपये
- हैदराबाद – 57,600 62,840 रुपये
- केरल – 57,600 – 62,840 रुपये
- पुणे – 57,600 – 62,840 रुपये
- वडोदरा – 57,650 – 62,890 रुपये
- अहमदाबाद – 57,650 – 62,890 रुपये
- जयपुर – 57,750 – 62,940 रुपये
- लखनऊ – 57,750 – 62,940 रुपये
- कोयंबटूर – 58,100 – 63,380 रुपये
- मदुरै – 58,100 – 63,380 रुपये
- विजयवाड़ा – 57,600 – 62,840 रुपये
- पटना – 57,650 – 62,890 रुपये
- नागपुर – 57,600 – 62,840 रुपये
- चंडीगढ़ – 57,750 – 62,940 रुपये
- सूरत – 57,650 – 62,890 रुपये
- भुवनेश्वर – 57,600 – 62,840 रुपये
- मैंगलोर – 57,600 – 62,840 रुपये
- विशाखापत्तनम – 57,600 – 62,840 रुपये
- नासिक – 57,630 – 62,870 रुपये
- मैसूर – 57,600 – 62,840 रुपये
- सेलम – 58,100 – 63,380 रुपये
- राजकोट – 57,650 – 62,890 रुपये
- त्रिची – 58,100 – 63,380 रुपये
- अयोध्या – 57,750 – 62,940 रुपये
Sona Kitna Sona Hai?
Unsure about the purity of gold. Always choose hallmark certified gold to ensure quality and authenticity. #BIS #purity #jagograhakjago #hallmark pic.twitter.com/EndaoFieDv— Consumer Affairs (@jagograhakjago) February 22, 2024
घर बैठे ऐसे पता करें सोने-चांदी का भाव
अगर आप घर बैठे सोने-चांदी का प्राइस पता करना चाहते हैं तो आपको एक नंबर डायल करना होगा। फोन के डायल पैड में जाकर 89556-64433 इस मोबाइल नंबर पर सिर्फ एक मिस कॉल दें। इसके कुछ ही देर बाद गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट प्राइस SMS पर आपको मिल जाएंगे। बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा शेयर किए गोल्ड-सिल्वर के प्राइस देशभर में मान्य होते हैं। www.ibja.co या ibjarates.com पर लॉग इन करके भी आप लेटेस्ट प्राइस जान सकते हैं।
ये भी जान लें कैसे तय होती है सोने की शुद्धता?
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सोने की शुद्धता हॉलमार्क से तय होती है, जिसे ISO यानी Indian Standard Organization द्वारा दिया जाता है। इसमें 24 कैरेट का गोल्ड सबसे शुद्ध होता है, इस पर 999 लिखा हुआ होता, लेकिन जेवेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि 24 कैरेट के गोल्ड में कोई मिलावट न होने कि वजह से ये बिल्कुल हल्का हो जाता है।