---विज्ञापन---

Gold Price Update: सोना फिर पहुंचा 54000 के पार, यहां जानें 14 से 24 कैरेट का भाव

Gold Price Update: अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके ज्वेलरी खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोने के साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई । सोमवार को सोना 104 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Dec 23, 2022 12:50
Share :
Gold Price Update
Gold Price Update

Gold Price Update: अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके ज्वेलरी खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोने के साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई । सोमवार को सोना 104 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 833 रुपये प्रति किलो की बड़ी से उछाल दर्ज की गई।

इसके बाद सोमवार को एकबार सोना 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया । वहीं चांदी 67000 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच कर बंद हुई। हालांकि अब भी लोगों के पास सोना 1900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 13000 प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ता खरीददारी का मौका है। शर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो अभी सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी रह सकता है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Taj Mahal को इतिहास में पहली बार मिला इतने करोड़ का टैक्स नोटिस, पढ़ें- पूरी डिटेल

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना (Gold Price Update) 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 54248 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 104 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 53998 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update)) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 883 रुपये की तेजी के साथ 66898 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 503 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता कर 66065 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

---विज्ञापन---

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 250 महंगा होकर 54248 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 249 रुपया महंगा होकर 54031 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 229 रुपया महंगा होकर 49691 रुपये, 18 कैरेट वाला सस्ता 187रुपया महंगा होकर 40686 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 146 रुपये महंगा होकर 31735 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

और पढ़िए – New Loan Scheme: रेहड़ी-पटरी वाले जल्द शुरू करें अपना व्यवसाय, सरकार बस इस तारीख तक करेगी रुपयों की मदद

ऑलटाइम हाई से सोना करीब 1900 और चांदी 13000 रुपये मिल रही है सस्ता

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 1952 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13082 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

सोना खरीदने में ना करें देरी

सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो खरमास के बाद 14 जनवरी को मकर संक्राति के साथ ही वेडिंग सीजन में अभी काफी समय बचे हुए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहेगा। साथ ही इन लोगों का कहना है कि जल्द ही नए साल 2023 में सोने के भाव अपने उच्चतम स्तर के पास या फिर पार पहुंच जाएगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें। ताकि आपको कुछ फायदा हो पाए।

शादी-विवाह के मौसम में सोने और चांदी के दाम में उठापटक लगातार जारी है। सोने और चांदी के दाम कभी बढ़ जाते हैं तो कभी लुढ़क जाते हैं। इससे लग्न के सीजन में गहने खरीददार पशोपेश की स्थिति में हैं कि उनके लिए सोने और चांदी की खरीदना कब ठीक रहेगा यानी सस्ता मिलेगा। इस बीच इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सोना और चांदी के दाम में तेजी से हुई है।

और पढ़िए – Indian Railways: अब आपको आपके गंतव्य तक छोड़ने के बाद ही आगे बढ़ेगी ट्रेन, रेलवे ने शुरू की खास मोबाइल सेवा

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 20, 2022 07:02 AM
संबंधित खबरें