Gold Price Today: साल के पहले दिन सोने के दाम में इजाफा देखने को मिला. हालांकि आज गुरुवार 1 जनवरी 2026 को सोने के भाव में वैसी तेजी नहीं देखी गई, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. लेकिन आज शाम 4 बजे तक MCX पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले प्रति 10 ग्राम सोने के भाव में 0.25% यानी 332 रुपये का उछाल देखा गया, जिसके बाद सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 135779 रुपये हो गई. दूसरी ओर चांदी की कीमत में आज गिरावट देखने को मिली. MCX पर मार्च वायदा वाली चांदी का भाव 376 रुपये की गिरावट देखी गई, जिसके बाद प्रति किलोग्राम चांदी का भाव 235325 रुपये पर आ गया.
बता दें कि चांदी ने हाल ही में 2.50 लाख रुपए प्रति किलोग्राम और सोने 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर छुआ है. एक्सपर्ट के अनुसार चांदी में ये तेजी बबल भी हो सकता है, इसलिए निवेशक सावधानी से चांदी में इंवेस्ट करें.
यह भी पढें: Vande Bharat Sleeper ट्रेन के रूट का हुआ ऐलान, जानें कितना होगा किराया?
आज सोने की कीमत:
मुंबई में 24 कैरट सोने का भाव 135,700, 22 कैरट सोने का भाव 124,392 रुपये है.
दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव 135,440, 22 कैरट सोने का भाव 124,153 रुपये है.
चेन्नई में 24 कैरट सोने का भाव 136,070, 22 कैरट सोने का भाव 124,731 रुपये है.
कोलकाता में 24 कैरट सोने का भाव 135,490, 22 कैरट सोने का भाव 124,199 रुपये है.
सोने की कीमत का आउटलुक
2026 में सोने की कीमतों का भाव कहां तक जाएगा, यह बात काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि क्या सेंट्रल बैंकों की लगातार सोने की खरीदारी टेक्निकल रीसेट होने पर भी कीमतों को बनाए रख पाएगी. फिर भी, इसके पीछे के कारण – महंगाई, करेंसी की कमजोरी और जियोपॉलिटिकल अनिश्चितता – इतने मजबूत हैं कि किसी भी करेक्शन का सामना कर सकें, इसके लिए तैयार होना होगा. ताकि सोने की कीमतें 4500–5000 डॉलर की रेंज में बनी रहें.
2025 में सोने और चांदी की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई, क्योंकि आर्थिक और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच निवेशकों ने सुरक्षित एसेट की ओर रुख किया. 2025 में इंटरनेशनल स्पॉट चांदी की कीमतें लगभग 150% बढ़ गईं और दिसंबर के आखिर में 80 डॉलर प्रति औंस से ऊपर निकल गईं, जिसे ज्यादा इंडस्ट्रियल डिमांड, सप्लाई में कमी और ऐतिहासिक रूप से कम इन्वेंट्री से सपोर्ट मिला.










