---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Today: सोने के रेट फिर घटे, जानें आज कितना हुआ बदलाव और देखें बड़े शहरों के दाम

Gold Rate Today: देश में आज सोना सस्ता हुआ है. 10 रुपये से लेकर 1100 रुपये तक रेट गिरे हैं और नई रेट लिस्ट भी अपडेट हो गई है. आइए जानते हैं कि आज भारत में 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट का सोना प्रति ग्राम कितने रुपये में मिलेगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 15, 2025 12:14
Gold Jewellery | Gold Rate | Goodreturns
इंटरनेशनल मार्केट में उतार-चढ़ाव के साथ सोने के दाम घटते और बढ़ते हैं.

Gold Rate Today: श्राद्धों में सोना के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है. आज 15 सिंतबर 2025 दिन सोमवार को सोने के दाम गिर गए हैं. आज नया सप्ताह शुरू होते ही मार्केट खुली और सोने के दाम अपडेट किए गए हैं. 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट तीनों कैटेगरी में सोने के दामों में गिरावट आई है. आइए जानते हैं कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में आज सोना कितने रुपये में मिलेगा?

ITR Filing Last Date: ITR भरने का आज आखिरी मौका, डेडलाइन हुई मिस तो लगेगा इतना जुर्माना

---विज्ञापन---

24 कैरेट के सोने का आज यह है रेट

बता दें कि आज भारत में 15 सितंबर 2025 को 24 कैरेट का एक ग्राम सोना 11 रुपये सस्ता हुआ. इसलिए आज सोने का रेट 11106 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 11117 रुपये था. 8 ग्राम सोना 88 रुपये सस्ता हुआ है, इसलिए आज सोने का रेट 88848 रुपये है, जबकि बीते दिन यही रेट 88936 रुपये था. 10 ग्राम सोना 110 रुपये सस्ता हुआ है, इसलिए आज सोने का रेट 111060 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 111170 रुपये था. 100 ग्राम सोना 1100 रुपये सस्ता हुआ है, इसलिए आज सोने का रेट 1110600 रुपये हैं, जबकि बीते दिन रेट 1111700 रुपये था.

22 कैरेट के सोने का इतना रेट रहेगा

बता दें कि आज भारत में 15 सितंबर 2025 को 22 कैरेट का एक ग्राम सोना 10 रुपये सस्ता हुआ. इसलिए आज सोने का रेट 10180 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 10190 रुपये था. 8 ग्राम सोना 80 रुपये सस्ता हुआ है, इसलिए आज सोने का रेट 81440 रुपये है, जबकि बीते दिन यही रेट 81520 रुपये था. 10 ग्राम सोना 100 रुपये सस्ता हुआ है, इसलिए आज सोने का रेट 101800 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 101900 रुपये था. 100 ग्राम सोना 1000 रुपये सस्ता हुआ है, इसलिए आज सोने का रेट 1018000 रुपये हैं, जबकि बीते दिन रेट 1019000 रुपये था.

---विज्ञापन---

8th Pay Commission: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकते हैं ये दो बड़े तोहफे

18 कैरेट के सोने के भी रेट घटे

बता दें कि आज भारत में 15 सितंबर 2025 को 18 कैरेट का एक ग्राम सोना 8 रुपये सस्ता हुआ. इसलिए आज सोने का रेट 8329 रुपये हैं, जबकि बीते दिन रेट 8337 रुपये था. 8 ग्राम सोना 64 रुपये सस्ता हुआ है, इसलिए आज सोने का रेट 66632 रुपये है, जबकि बीते दिन यही रेट 66696 रुपये था. 10 ग्राम सोना 80 रुपये सस्ता हुआ है, इसलिए आज सोने का रेट 83290 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 83370 रुपये था. 100 ग्राम सोना 800 रुपये सस्ता हुआ है, इसलिए आज सोने का रेट 832900 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 833700 रुपये था.

दिल्ली और मुंबई में ये है रेट

बता दें कि दिल्ली में आज 18 कैरेट सोने का रेट 8343 रुपये, मुंबई में 8329 रुपये, कोलकाता में 8329 रुपये और चेन्नई में 8455 रुपये है. दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने का रेट 10195 रुपये, मुंबई में 10180 रुपये, कोलकाता में 10180 रुपये और चेन्नई में 10210 रुपये है. दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने का रेट 11121 रुपये, मुंबई में 11106 रुपये, कोलकाता में 11106 रुपये और चेन्नई में 11138 रुपये है.

First published on: Sep 15, 2025 11:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.