---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Today: सोने के दाम घटे और महंगी हुई चांदी, जानें किस शहर में क्या है रेट?

Gold Rate Today: पितृ पक्ष या श्राद्ध के दिनों में सोना और चांदी महंगा सस्ता हो रहा है। आज 13 सितंबर 2025 का सोने के दाम घटे हैं और चांदी के दाम बढ़े हैं। चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में सोने के दाम बदल गए हैं। आइए जानते हैं कि आज सोने के नए रेट क्या हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 13, 2025 10:47
Gold Jewellery | Gold Rate | Goodreturns
सोने के दामों में पिछले 6 दिन से महंगा-सस्ता होने का दौर जारी है।

Gold Rate Today: श्राद्धों के दिन चल रहे हैं और टैरिफ विवाद बढ़ता जा रहा है। GST में बदलावों के चलते देश में चीजों के महंगा-सस्ता होने का दौर भी जारी है। इस बीच सोने के दामों में भी आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 6 दिन में सोने के दाम 2 बार बढ़ चुके हैं और 2 बाद गिर चुके हैं। आज 13 सितंबर 2025 दिन शनिवार को सोना सस्ता हुआ है, लेकिन चांदी महंगी हुई है। सोने में दामों में आज 9 रुपये से 1100 रुपये तक की गिरावट आई है तो आइए जानते हैं कि आज 18, 22 और 24 कैरेट का सोना कितने रुपये में मिलेगा?

यह भी पढ़ें: RBI New Rule: बैंक में खाता है तो जरूर करें ये काम, वरना होगा बंद, इसी महीने है आखिरी तारीख

---विज्ञापन---

सोने के दामों में ऐसे आई गिरावट

बता दें कि आज 24 कैरेट का एक ग्राम सोना 11 रुपये सस्ता हुआ तो आज सोना 11117 रुपये में मिलेगा. वहीं 22 कैरेट का एक ग्राम सोना 10 रुपये सस्ता हुआ तो आज सोना 10190 रुपये में मिलेगा. दूसरी ओर, 18 कैरेट का एक ग्राम सोना 9 रुपये सस्ता हुआ तो आज सोना 8337 रुपये में मिलेगा.

24 कैरेट का 8 ग्राम सोना आज 88 रुपये सस्ता हुआ तो आज सोना 88936 रुपये में मिलेगा. वहीं 22 कैरेट का 8 ग्राम सोना 80 रुपये सस्ता हुआ तो आज सोना 81520 रुपये में मिलेगा. दूसरी ओर, आज 18 कैरेट का 8 ग्राम सोना 72 रुपये सस्ता हुआ तो आज सोना 66696 रुपये में मिलेगा.

---विज्ञापन---

24 कैरेट का 10 ग्राम सोना आज 110 रुपये महंगा हुआ तो आज सोना 111170 रुपये में मिलेगा. वहीं 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना आज 100 रुपये सस्ता हुआ तो आज सोना 101900 रुपये में मिलेगा. दूसरी ओर, 18 कैरेट का 10 ग्राम सोना आज 90 रुपये सस्ता हुआ तो आज सोना 83370 रुपये में मिलेगा.

24 कैरेट का 100 ग्राम सोना आज 1100 रुपये सस्ता हुआ तो आज सोना 1111700 रुपये में मिलेगा. वहीं 22 कैरेट का 100 ग्राम सोना 1000 रुपये सस्ता हुआ तो आज सोना 1019000 रुपये में मिलेगा. दूसरी ओर, आज 18 कैरेट का 100 ग्राम सोना 900 रुपये सस्ता हुआ तो आज सोना 833700 रुपये में मिलेगा.

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख से चूके तो क्या मिलेगा दंड और क्या होंगे नुकसान? 5 पॉइंट में जानें

दिल्ली में कितने का मिलेगा सोना?

बता दें कि आज 13 सितंबर दिन शनिवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोना 11130 रुपये में मिलेगा. 22 कैरेट सोना 10205 रुपये में मिलेगा और 18 कैरेट सोना 8352 रुपये में मिलेगा. मुंबई में 24 कैरेट सोना 11117 रुपये में मिलेगा. 22 कैरेट सोना 10190 रुपये में मिलेगा और 18 कैरेट सोना 8337 रुपये में मिलेगा.

कोलकाता में 24 कैरेट सोना 11117 रुपये में मिलेगा. 22 कैरेट सोना 10190 रुपये में मिलेगा और 18 कैरेट सोना 8337 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में 24 कैरेट सोना 11171 रुपये में मिलेगा. 22 कैरेट सोना 10220 रुपये में मिलेगा और 18 कैरेट सोना 8460 रुपये में मिलेगा.

यह भी पढ़ें: ITR Filling 2025: छोड़ो CA को ढूंढना, खुद आसानी से फ्री में फाइल करें ITR, इन स्टेप को करें फॉलो

चांदी के रेट में ऐसे आया बदलाव

बता दें कि आज 13 सितंबर को चांदी के रेट बढ़े हैं. आज मार्केट में 10 ग्राम चांदी 10 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 1330 रुपये में मिलेगी, जबकि बीते दिन रेट 1320 रुपये था. वहीं आज 100 ग्राम चांदी 100 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 13300 रुपये में मिलेगी. 1000 ग्राम यानी एक किलो चांदी 1000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 133000 रुपये में खरीद सकते हैं.

First published on: Sep 13, 2025 10:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.