---विज्ञापन---

Gold Price Update : त्योहार से पहले सोने ने दी खुशखबरी, लगातार आठवें दिन गिर गए दाम

Gold Price Update : त्योहारों से पहले सोने के दाम में गिरावट का दौर लगातार जारी है। लगातार आठवें कारोबारी दिन सोना लुढ़का है। दरअसल इन दिनों देश में पितृ पक्ष चल रहा है और मान्यता के मुताबिक इस दौरान लोग किसी बड़े चीज की खरीददारी से बचते हैं। सर्राफा बाजार पर भी इसका असर […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Oct 5, 2023 18:20
Share :
Gold Price Update

Gold Price Update : त्योहारों से पहले सोने के दाम में गिरावट का दौर लगातार जारी है। लगातार आठवें कारोबारी दिन सोना लुढ़का है। दरअसल इन दिनों देश में पितृ पक्ष चल रहा है और मान्यता के मुताबिक इस दौरान लोग किसी बड़े चीज की खरीददारी से बचते हैं। सर्राफा बाजार पर भी इसका असर देखा जा रहा है।

पिछले 8 दिनों में सोना 3589 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 5971 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता हो चुका है। इसके बाद 24 कैरेट गोल्ड 56555 के प्रति 10 ग्राम तो चांदी 67204 रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रही है।

Gold Price Update

Gold Price Update

 पिछले 7 दिनों से यूं सस्ता रहा है सोना

  1. 5 October 2023 (गुरुवार) को लगातार आठवें दिन सोना सस्ता हुआ। सोना 98 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 56555 रुपये के स्तर पर बंद हुई।
  2. लगातार सातवें दिन 4 October 2023 (बुधवार) को  गोल्ड 22 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 56653 रुपये के रेट पर बंद हुआ था।
  3. मंगलवार 3 October 2023 को सोना 1044 रुपये गिरकर 56675 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
  4. वहीं पहले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 29 September 2023 को सोना 279 रुपये के रेट से लुढ़कर 57719 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
  5. गुरुवार 28 September 2023 को गोल्ड 456 रुपये नरमी के 57998 रुपये के स्तर पर था।
  6. बुधवार 27 September 2023 को सोना 479 रुपये की दर से फिसलकर 58454 रुपये के स्तर पर था।
  7. मंगलवार 26 September 2023 को सोना 196 रुपये गिरकर  58,933 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था।
  8. सोमवार 25 September को सोना 5 रुपये की सुस्ती  के साथ 59129 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था।

Gold Price Update

यह भी पढ़ें- Gold Buying Tips : क्यों नहीं खरीदना चाहिए बिना हॉलमार्क का सोना, कैसे करें पहचान ?

पिछले 7 दिनों में चांदी की चाल

  1. गुरुवार 5 October 2023 को चांदी 242 रुपये दर से गिरकर 67204 रुपये प्रति किलो की के स्तर पर बंद हुई।
  2. इससे पहले बुधवार 4 October 2023 को चांदी 409 रुपये तेजी के साथ 67446 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।
  3. मंगलवार 3 October 2023 को चांदी 4,566 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 67,037 रुपये प्रति किलो पर लुढ़कर बंद हुई।
  4. पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 29 September 2023 सिल्वर 1,171 रुपये की तेजी के साथ 71603 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी।
  5. वहीं गुरुवार 28 September 2023 चांदी 439 रुपये फिसल कर 70432 रुपये प्रति किलो पर थी।
  6. बुधवार 27 September 2023 को चांदी 627 रुपये नरमी के साथ 70930 रुपये स्तर पर ट्रेड कर बंद हुई।
  7. मंगलवार 26 September 2023 को चांदी 1458 रुपये की गिरावट के साथ 7,1557 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
  8. सोमवार 25 September को चांदी 160 रुपये की सुस्ती के साथ 73015 रुपये प्रति किलो के दर पर थी।

Gold Price Update

यह भी पढ़ें- Gold Buying Tips : खत्म करें Carat का कंफ्यूजन

24 से 14 Carat Gold का लेटेस्ट रेट्स

इस गिरावट के बाद बुधवार को 24 Carat सोना 56555 रुपये, 23 Carat 56329 रुपये, 22 Carat 51804 रुपये, 18 Carat 42416 रुपये और 14 Carat 33085 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। आपको बात दें कि MCX और इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के दाम बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों में सोने के रेट में थोड़ा अंतर दिखता है।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Oct 05, 2023 06:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें