---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Price: क्यों बढ़ रहे हैं गोल्ड के रेट? जानें पिछले एक हफ्ते में कितना आया उछाल

पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। दरअसल, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान किया, तभी से सोने की मांग में काफी बदलाव देखा गया। जानिए पिछले 7 दिनों में सोने की कीमत में कितना उछाल आया है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Apr 22, 2025 10:20
Gold Rate

भारत में निवेश करने का एक अच्छा तरीका सोना खरीदना माना जाता है। सदियों से लोग अपनी सेविंग्स को सोना खरीदने में लगाते आए हैं। पिछले कुछ दिनों से सोने की खरीदारी में कमी देखने को मिली, लेकिन एक बार फिर से सोने की खरीदारी में उछाल आया है। यह उछाल उस समय पर देखा जा रहा है, जब सोने के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 7 दिनों में सोने की कीमत में हुई बढ़ोतरी ने अपने ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सवाल यह उठता है कि गोल्ड इतना महंगा क्यों हो रहा है? साथ ही महंगाई में भी इसकी मांग क्यों बढ़ रही है?

अमेरिकी टैरिफ का असर

डोनाल्ड ट्रंप ने जब टैरिफ का ऐलान किया, तभी से सोने के भाव में बदलाव देखा गया। दरअसल, 2 अप्रैल को अमेरिका ने टैरिफ का ऐलान किया, जिसके बाद 8 अप्रैल को सोने के दाम एकदम से 93,750 रुपये प्रति 10 ग्राम से 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गए। इसके बाद जब टैरिफ को टाल दिया गया, तो सोने की कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिला। 8 अप्रैल के बाद से सोने के भाव में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। 17 अप्रैल को सोने की कीमत 7,100 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 97,700 रुपये पर पहुंच गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: एक बयान…अब सोने की कीमतों में लगेगी आग, हर गिरावट पर खरीदारी में समझदारी!

इसके साथ ही सोने ने केवल 5 दिनों में अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस दौरान जिन लोगों ने 8 अप्रैल को 90,600 रुपये के भाव से सोना खरीदा, उनको 7 सात दिनों में ही लगभग 7.84 फीसदी का मुनाफा हुआ है। भारत में 24 कैरेट (प्रति 10 ग्राम) सोने की कीमत 98 हजार के पार पहुंच गई है।

---विज्ञापन---

अक्षय तृतीया की वजह से बढ़ी मांग

लगातार महंगाई के बावजूद भी सोने की मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है। धनतेरस के बाद जिस त्योहार पर सबसे अधिक आभूषण खरीदे जाते हैं, वह अक्षय तृतीया है। 30 अप्रैल को देश में अक्षय तृतीया मनाई जाएगी, जिससे पहले लोग सोना खरीद रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दो हफ्तों में एक बार फिर से सोने के भाव में उछाल देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, मई और जून में शादियों का आयोजन होता है, जिसके चलते भी सोने की खरीदारी बढ़ जाती है। अभी जिस तरह से सोने के भाव बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए भी निवेशक सोना खरीद रहे हैं।

ये भी पढ़ें: भारत की चाय की दीवानी दुनिया, कॉफी और तम्बाकू के एक्सपोर्ट में भी उछाल

First published on: Apr 18, 2025 08:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें