नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के साथ-साथ रुपये की गिरावट के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत 365 रुपये गिरकर 51,385 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में पीली धातु 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,721 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 18.62 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी।
अभी पढ़ें – गौतम अदानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति, लुई वुइटन के चीफ को छोड़ा पीछे
विश्लेषकों की मानें तो अब कीमतें $1705/$1680 प्रति औंस तक सही हो सकती हैं। बताया गया कि घरेलू बाजार में हाजिर बाजार में सोना आने वाले दिनों में घटकर 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ जाएगा।
चांदी भी 1,027 रुपये की गिरावट के साथ 55,301 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 56,328 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें