---विज्ञापन---

गोल्ड लोन लेने वालों के लिए काम की खबर; बैंक नहीं कर सकेंगे रिन्यू, चुकानी होगी पूरी कीमत

Branch Can Not Renew Gold Loan : इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ जाए तो गोल्ड लोन बहुत आसानी से मिल जाता है। इसकी खासियत है कि गोल्ड लोन लेने के लिए बहुत ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आपने गोल्ड लोन लिया है तो लोन की पूरी रकम चुकाकर इसे खत्म करना होगा। नहीं तो बैंक आपको नोटिस भेज सकता है जिससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: May 19, 2024 12:35
Share :
Gold Loan
जी-पे इस्तेमाल करने वाले लोग अब आसानी से गोल्ड लोन हासिल कर सकेंगे।

Gold Loan Tips : अगर आपने गोल्ड लोन लिया है तो यह खबर आपके काम की है। एक खबर के मुताबिक बैंकों ने गोल्ड लोन देने वाली सभी ब्रांच से गोल्ड लोन को रिन्यू न कराने के लिए कहा है। बैंकों ने ब्रांचों से कहा है कि वे गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहक से लोन की रकम चुकाने और लोन को बंद करने को कहें, न कि उसे रिन्यू कराने को।

यह पड़ेगा असर

अक्सर देखा जाता है कि अगर किसी शख्स ने 50 हजार रुपये का गोल्ड लोन लिया और वह किसी कारण से लोन की EMI नहीं चुका पाया। ऐसे में कुछ समय बाद लोन की रकम बढ़ जाती है, जिसका असर ग्राहक पर पड़ता है। वहीं समय के साथ गोल्ड की भी कीमत बढ़ती जाती है। ऐसे में ग्राहक उस ब्रांच के पास जाता है जहां से उसने गोल्ड लोन लिया होता है। वह वहां जाकर लोन को रिन्यू करवा लेता है। ऐसे में ग्राहक को भारी जुर्माने और अनपेड EMI से मुक्ति मिल जाती है। हालांकि लोन को रिन्यू कराने पर उसे ज्यादा रकम की EMI देनी पड़ती है। ग्राहक को गोल्ड की कीमत का 75 फीसदी तक गोल्ड लोन मिल जाता है।

---विज्ञापन---
Gold Loan

बैंकों ने ब्रांचों से कहा है कि वे गोल्ड लोन को रिन्यू न करें।

 

अब नहीं कर सकेंगे रिन्यू

द हिंदू में छपी एक खबर के मुताबिक बैंकों ने ब्रांचों से कहा है कि वे ग्राहक जो गोल्ड लोन की EMI नहीं दे पा रहे हैं, उनके गोल्ड लोन को रिन्यू न किया जाए। ब्रांच ग्राहक से कहें कि वह लोन की रकम चुकाए और इसे बंद कराए। हालांकि ग्राहक लोन अकाउंट को एक बार बंद कराने के बाद फिर से नया लोन ले सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : इस हफ्ते खूब चमकी चांदी, सोने से दिया 4 गुना ज्यादा रिटर्न

ये बैंक दे रहे सस्ती ब्याज दर पर गोल्ड लोन

अगर आप गोल्ड लोन की तलाश में हैं तो इन बैंक से सस्ती ब्याज दर गोल्ड लोन ले सकते हैं:
HDFC Bank: यह बैंक 2 साल के लिए 5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन पर 8.5 फीसदी की ब्याज ले रहा है।
इंडियन बैंक : अगर आप इस बैंक से 2 साल के लिए 5 लाख रुपये का गोल्ड लोन लेते हैं तो आपको 8.65 फीसदी की ब्याज देनी होगी।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : यह बैंक 2 साल के लिए 5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन पर 8.7 फीसदी की ब्याज दर ले रहा है।
बैंक ऑफ इंडिया : यह बैंक 2 साल के लिए 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर 8.8 फीसदी की ब्याज दर ले रहा है।
केनरा बैंक : यह बैंक 2 साल के लिए 5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन पर 9.25 फीसदी की ब्याज दर ले रहा है।

HISTORY

Written By

Rajesh Bharti

First published on: May 19, 2024 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें