---विज्ञापन---

भारत की GDP में बढ़ रहा भरोसा, SBI की रिपोर्ट में शामिल आंकड़े दे रहे गवाही

Private Investment to GDP: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में जो आंकड़े दिए गए हैं, वह भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़ते भरोसे को दर्शाते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 23, 2025 13:48
Share :

Private Investment in GDP: भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों का भरोसा पहले से ज्यादा पुख्ता हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की रिपोर्ट में बताया गया है कि GDP में प्राइवेट निवेश वित्त वर्ष 24 में आठ वर्षों में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने वाला है।

निवेश में हुआ सुधार

रिपोर्ट के अनुसार, प्राइवेट कॉर्पोरेट इन्वेस्टमेंट में मजबूत सुधार हुआ है और वित्त वर्ष 2024 में जीडीपी में निवेश का यह आंकड़ा 12.5 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। जीडीपी में प्राइवेट कॉर्पोरेट इन्वेस्टमेंट 11.9 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जो वित्त वर्ष 2016 के बाद से सबसे अधिक है। फरवरी के अंत में जारी होने वाले वित्त वर्ष 2024 के आंकड़ों में इसके जीडीपी के 12.5 प्रतिशत तक होने पहुंचने का अनुमान है।

---विज्ञापन---

निजी हिस्सेदारी अधिक

SBI की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सरकारी निवेश में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह वित्त वर्ष 23 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 4.1 प्रतिशत को छू गया, जो वित्त वर्ष 12 के बाद सबसे अधिक है। वित्त वर्ष 25 के पहले नौ महीनों (अप्रैल से दिसंबर 2024) में भारतीय कंपनियों द्वारा निवेश संबंधी घोषणाओं में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। इस अवधि के दौरान भारतीय कंपनियों ने 32 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 23 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 39% अधिक है। इन घोषणाओं में निजी क्षेत्र की भागीदारी लगभग 70 प्रतिशत तक रही।

यह भी पढ़ें – अमेरिका में बड़ा निवेश करेगा Saudi Arabia, क्राउन प्रिंस ने Donald Trump से जताई इच्छा

निरंतर निवेश का संकेत

रिपोर्ट में भारतीय कंपनियों के ग्रॉस ब्लॉक में वृद्धि पर भी प्रकाश डाला गया है। मार्च 2024 तक लगभग 4500 सूचीबद्ध कंपनियों ने सामूहिक रूप से अपने ग्रॉस ब्लॉक को बढ़ाकर 106.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया, जबकि मार्च 2020 में यह 73.94 लाख करोड़ रुपये था। यह पिछले पांच वर्षों में सालाना 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि को दर्शाता है। इसके अलावा, मार्च 2024 तक 13.63 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत कार्य प्रगति पर थे, जो आने वाले वर्षों में निरंतर निवेश का संकेत देते हैं।

विश्वास को दर्शाता डेटा

स्टेट बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह डेटा भारत की आर्थिक संभावनाओं में प्राइवेट कंपनियों के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है, जिसे सहायक सरकारी नीतियों और बुनियादी ढांचे के विकास से बल मिला है। इससे आर्थिक विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जो भविष्य के लिए एक मजबूत नींव रखेगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 23, 2025 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

GDP
संबंधित खबरें