Adani Wilmar Share Price: हफ्ते के दूसरे दिन शेयर मार्केट का हाल कुछ अच्छा नहीं रहा है। हल्की गिरावट के साथ बाजार की शुरुआत हुई लेकिन सबसे बड़ी खबर यह है कि अडानी ग्रुप की कंपनी के शेयर धड़ाम हो गए हैं। इससे पता चल रहा है कि लोगों का भरोसा अडानी ग्रुप के ऊपर से उठ रहा है। जैसे कल खबर आई थी कि अडानी ग्रुप अपनी विल्मर कंपनी को बेचने जा रहा है, जिसके बाद से ही ग्रुप के शेयरों में हलचल शुरू हो गई थी। बाजार बंद होते-होते 5.7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी।
#Sensex, #Nifty open marginally lower. #BQMarkets
---विज्ञापन---Read latest #stockmarket updates: https://t.co/W1a6iu59Au
Read all #market updates: https://t.co/zUsZgldPxP pic.twitter.com/FwYhA9KTj5
---विज्ञापन---— BQ Prime (@bqprime) November 7, 2023
शेयरों में दिखी जबरदस्त बिकवाली
आज भी पहले घंटे में कंपनी के लिए कुछ खास नहीं रहा। अडानी विल्मर की शुरुआत आज 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ हुई। कल पूरे दिन शेयर लाल निशान पर ही ट्रेड करता रहा। निवेशकों के दिमाग में अब स्थिति साफ है कि कंपनी अडानी ग्रुप से बाहर निकलते ही धराशाई हो जाएगी। इतना ही नहीं अडानी ग्रुप के दूसरी कंपनी पर भी इसका इफेक्ट देखने को मिला है। चाहे हम अडानी एंटरप्राइज की बात करें या फिर अडानी पोर्ट की। बिकवाली हर जगह नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- ऐसे हुआ 81 करोड़ लोगों का डेटा लीक, सरकार ने दी पूरी जानकारी
दोहरे संकट में फंसे अडानी
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या अडानी विल्मर का इफेक्ट पूरे ग्रुप पर जाएगा? अगर इसका इफेक्ट ग्रुप पर पड़ता है तो फिर एक तरफ FDI कम हो रहा है, दूसरी तरफ घरेलू बाजार में शेयर बेचे जा रहे हैं। यानी दोहरी मार अडानी पर इस समय पड़ती हुई नजर आ रही है। अब सिर्फ अडानी के फ्यूचर प्रोजेक्ट ही ग्रुप को बचा सकते हैं। जिसमें सबसे बड़ा हाइड्रोजन ग्रीन एनर्जी का प्रोजेक्ट है।