Adani Group की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अभी कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे सभी के सामने रखे थे, जिसमें कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 149 फीसदी का उछाल देखने को मिला था। अब कंपनी गुजरात में बड़ा पैसा लगाने जा रही है। क्या है पूरी खबर, विस्तार से आपको बताते हैं।
#AdaniGreenEnergy aims to increase operational RE portfolio to 11 GW in FY24, says CEO Amit Singhhttps://t.co/WACAzOZVdR
---विज्ञापन---— Economic Times (@EconomicTimes) November 8, 2023
ऑपरेशनल कैपेसिटी के लिए 14 हजार करोड़ का होगा निवेश
दरअसल अडानी ग्रीन एनर्जी FY2024 में 11 गीगावॉट की ऑपरेशनल कैपेसिटी को बढ़ाएगी। इसके लिए कंपनी 100, 200 या 300 नहीं बल्कि 14,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। जिससे कंपनी की हर साल 5 गीगावॉट की कैपेसिटी बढ़ जाएगी। अब कंपनी जोरों शोरों से अपनी कैपेसिटी को बढ़ा रही है, अब आपको बता देते हैं कि कंपनी की फिलहाल कैपेसिटी है कितनी? अडानी ग्रीन एनर्जी अभी 8.4 गीगावॉट की कैपेसिटी से काम कर रही है।
गुजरात बनेगा ग्रीन एनर्जी का सबसे बड़ा कलस्टर
अगर ये कैपेसिटी बढ़ जाती है यानी प्लान पूरा हो जाता है तो गुजरात ग्रीन एनर्जी के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी कलस्टर बन जाएगा। आपको बताते चलें कि देश का सबसे बड़ा रिन्यूएबल पोर्टफोलियो अडानी के पास ही है। अडानी के टारगेट की बात करें तो 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को 45 गीगावॉट तक ले जाने का है।
यह भी पढ़ें- वाह! JIO की धांसू स्कीम, फ्री कॉल, फ्री डाटा और अब फ्री डिलीवरी
अडानी ग्रीन एनर्जी है सबसे आगे
वहीं भारत ने 500 गीगावॉट का टारगेट बनाया हुआ है। अडानी ग्रुप के कमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो देश के राजस्थान, गुजरात, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक है। अडानी ग्रुप में अडानी एनर्जी सबसे सफल कंपनी बनकर सामने आई है। इस साल कंपनी का मुनाफा 149 फीसदी बढ़कर 371 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी की इनकम 40.2 फीसदी बढ़कर 2,220 करोड़ रुपए हो गई है। यानी कहा जा सकता है कि 14,000 करोड़ की ये चाल अडानी ग्रुप के लिए आने वाले समय में कमाल की रहने वाली है।