---विज्ञापन---

क्या है Farishtey स्कीम, कैसे एक्सीडेंट के बाद तुरंत मिलेगा इलाज

Farishtey scheme benefits: दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार Farishtey स्कीम चला रही है। इस स्कीम के तहत एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्ति को तुरंत इलाज दिया जाएगा।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Apr 30, 2024 20:31
Share :
farishtey scheme
farishtey scheme

Farishtey scheme benefits: भारत की सड़कों पर रोजाना कई एक्सीडेंट होते हैं। बहुत कम बार ऐसा होता है कि किसी को तुरंत उचित इलाज मिल जाता है। कई बार इलाज नहीं मिलने की वजह से तो इंसान की मृत्यु भी हो जाती है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों को एक्सीडेंट के बाद मुफ्त इलाज पहुंचाने के लिए ‘फरिश्ते योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर इलाज करवाया जाएगा। घायल व्यक्ति का इलाज मुफ्त में नजदीकी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में करवाया जाता है।

अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलती है सम्मान राशि

दिल्ली और पंजाब में चलाई जा रही इस योजना के तहत सरकार ना सिर्फ मुफ्त में इलाज करवा रही है। एक्सीडेंट के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को भी सम्मान राशि के तौर पर 2 हजार रुपए दे रही है। अस्पताल लाने वाले व्यक्ति से पुलिस अधिक पूछताछ भी नहीं करेगी।

---विज्ञापन---

48 घंटे के बाद भी मिलेगा फ्री इलाज

इस योजना के तहत एक्सीडेंट होने के 48 घंटों के बाद भी फ्री में इलाज किया जाएगा। यह स्कीम बिना किसी में अंतर के सभी के लिए लागू की जाएगी, जिसमें घायल के इलाज का पूरा खर्च उठाया जाएगा।

---विज्ञापन---

एंबुलेंस की भी है व्यवस्था

सरकार इस योजना धीरे-धीरे स्थापित करने में जुटी है, इस योजना के साथ सभी एम्बुलेंस को एक साथ जोड़ा जाएगा। इससे घायल व्यक्ति महज 15 से 20 मिनट में अस्पताल पहुंच जाएंगे।

 

HISTORY

Written By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Apr 30, 2024 08:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें