---विज्ञापन---

बिजनेस

EID Bank Holiday: 31 मार्च को बैंक रहेंगे बंद या खुलेंगी ब्रांच? चेक करें RBI की लिस्ट

EID Bank Holiday: यूं तो चांद दिखने के आधार पर ईद की तारीख तय की जाती है। 31 मार्च, सोमवार को ईद हो सकती है और इस दिन बैंक बंद है या खुले? आइए जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Mar 29, 2025 14:45
EID Bank Holiday Will banks remain closed on March 31 or will branches remain open Check RBI list
ईद के दिन बैंक बंद या नहीं?

EID Bank Holiday on 31 March 2025: हर महीने की शुरुआत से पहले भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंकों की छुट्टी लिस्ट को जारी कर दिया जाता है। रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार के अलावा खास अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहती है। वहीं, अगर कोई त्योहार या किसी खास दिन के बारे में महीने के बीच में या दिन के आसपास पता चलता है तो छुट्टी की तारीख में बदलाव भी हो सकता है। पब्लिक हॉलिडे लिस्ट के तहत 30 मार्च को ईद की छुट्टी है। जबकि, 31 मार्च को ईद हो सकती है जिस वजह से कई जगह ईद की छुट्टी इस तारीख पर रहेगी।

वहीं, बात करें बैंकों की तो बैंक कर्मचारी के लिए 31 मार्च को छुट्टी नहीं है। जी हां, इस तारीख को बैंकिंग कर्मचारियों को बैंक जाना होगा। आइए जानते हैं क्यों?

---विज्ञापन---

31 मार्च को क्यों खुले रहेंगे बैंक?

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 31 मार्च सोमवार को ईद की छुट्टी रद्द कर दी है। इसे लेकर RBI ने सर्कुलर जारी किया है जिसमें साफ लिखा है कि सरकारी लेन-देन से जुड़े काम को निपटाने के लिए सभी बैंक 31 मार्च को खोले रहेंगे।

31 मार्च को नहीं कर सकेंगे बैंक से जुड़ा काम

31 मार्च को सभी बैंक खुले रहेंगे लेकिन ग्राहकों के लिए बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध नहीं होगी। बैंक से जुड़ा काम आप 2 अप्रैल 2025 को करा सकेंगे। दरअसल, 1 अप्रैल 2025 को भी ग्राहकों के लिए बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, भारत के कुछ राज्यों में 1 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे। वित्तीय वर्ष क्लोजिंग के कारण 31 मार्च को खुले बैंक, 1 अप्रैल को बंद रहेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Ghibli Image Generator: इंस्टाग्राम से फेसबुक तक, सोशल मीडिया पर छा रहा है घिबली फोटो का जलवा! जानें कैसे फ्री में क्रिएट करें इमेज

1 अप्रैल को कहां बंद रहेंगे बैंक?

वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग के चलते बैंकों की छुट्टी ईद के दिन नहीं रहेगी, लेकिन 1 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, चुनिंदा राज्यों में बैंक 1 अप्रैल को खुले रहेंगे। हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में 1 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे और यहां के लोग बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 29, 2025 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें