---विज्ञापन---

E-PAN Card: आधार नंबर से बनाएं इंस्टेंट पैन कार्ड, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

E-PAN via Aadhaar Number: सभी भारतीय नागरिकों के लिए जिस तरह से आधार कार्ड का होना जरूरी है, ठीक वैसे ही पैन कार्ड भी एक जरूरी दस्तावेजों में से एक है। स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number) को टैक्सेशन और अन्य पहचान उद्देश्यों के लिए आयकर विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है। इसके जरिए बैंक […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 21, 2023 11:36
Share :
e-PAN, e-PAN card, Instant PAN, Instant PAN card, e-PAN card online, e-PAN card apply, PAN, e-PAN download, e-PAN card download

E-PAN via Aadhaar Number: सभी भारतीय नागरिकों के लिए जिस तरह से आधार कार्ड का होना जरूरी है, ठीक वैसे ही पैन कार्ड भी एक जरूरी दस्तावेजों में से एक है। स्थायी खाता संख्या (Permanent Account Number) को टैक्सेशन और अन्य पहचान उद्देश्यों के लिए आयकर विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है। इसके जरिए बैंक में खाता खुलवाना, गैस कनेक्शन प्राप्त करने से लेकर अन्य फाइनेंशियल कामों किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक आपका पैन कार्ड नहीं बना है और इसे बनवाने की सोच रहे हैं तो फिजिकल पैन कार्ड को हासिल करने में आपको लंबी प्रक्रिया को अपनाना पड़ता है। जबकि, ई-पैन कार्ड के लिए आपको किसी लंबी प्रक्रिया से होकर गुजरना नहीं पड़ता है।

फिजिकल पैन कार्ड के लिए कितना लगता है समय?

आमतौर पर फिजिकल पैन कार्ड बनवाना हो तो आपको इसे हासिल करने में बहुत ज्यादा समय लगता है। इसकी एक वजह वेरिफिकेशन, फिर प्रिंट और फिर मेल है। इन लंबी प्रक्रिया के चलते फिजिकल पैन कार्ड आप तक कम से कम दो हफ्ते में पहुंच सकता है, लेकिन बशर्ते आवेदन सभी प्रकार से सही होना भी जरूरी है। हालांकि, इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए आयकर विभाग की ओर से ई-पैन जारी किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

क्या है ई-पैन सेवा?

आयकर विभाग की ओर से ई-पैन सेवा की शुरुआत की गई है, जिससे इंस्टेंट पैन कार्ड हासिल किया जा सकता है। हालांकि, इस सर्विस का लाभ उन आवेदकों को होगा जिनके पास वैलिड आधार नंबर है। बता दें कि ई-पैन डिजिटल रूप में एक डिजिटल साइंड कार्ड है जो कि आधार नंबर से ई-केवाईसी की डिटेल्स पर निर्भर करता है। इसे फ्री में पीडीएफ के रूप में हासिल किया जा सकता है।

How to get an e-PAN card via Aadhaar number?
  1. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग पोर्टल की साइट पर जाएं।
  2. पोर्टल के होमपेज पर आपको “Instant e-PAN” का ऑप्शन शो होगा, उस पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद “Get New e-PAN” पर क्लिक करें।
  4. अब आवेदन पेज ओपन होगा, उसमें अपना 12-digit Aadhaar Card नंबर दर्ज करें।
  5. अपने समझौते की पुष्टि करने के लिए चेकबॉक्स को मार्क करें और फिर ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें।
  6. ओटीटी वेरिफिकेशन के लिए पेज ओपन होगा, शर्तें पढ़कर ‘Continue’ पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।
  8. यूआईडीएआई के साथ आधार डिटेल्स को सत्यापित करने के लिए चेकबॉक्स को सिलेक्ट करें और ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें।
  9. इसके बाद ‘I Accept’ और फिर ‘Continue’ पर क्लिक करने के बाद सबमिट कर दें।
  10. इसके बाद आपके पास E-PAN को देखने के साथ डाउनलोड करने का ऑप्शन भी शो हो जाएगा।

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 21, 2023 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें