---विज्ञापन---

बिजनेस

भाई दूज से पहले द‍िल्‍ली की बहनों को म‍िला तोहफा, शुरू होगी प‍िंक कार्ड फैस‍िल‍िटी; DTC में फ्री कर पाएंगी यात्रा

DTC free bus service 'saheli': अगर आप द‍िल्‍ली में रहती हैं तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है. भाई दूज आने से पहले ही द‍िल्‍ली सरकार ने बहनों को तोहफा दे द‍िया है. द‍िल्‍ली की DTC बसों में भाई दूज पर फ्री यात्रा के ल‍िए सहेली स्मार्ट कार्ड लॉन्च क‍िया जा रहा है, जिससे दिल्ली में महिलाएं और ट्रांसजेंडर मुफ्त यात्रा कर पाएंगे. जान‍िये ये कार्ड बनवाने के ल‍िए क्‍या करना होगा

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 13, 2025 16:06

Free Bus Service ‘Saheli’ in Delhi: दिल्ली सरकार अपने बहुप्रतीक्षित पिंक कार्ड लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसके जरिए महिलाओं और ट्रांसजेंडरों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलेगी. यह कार्ड इस साल 23 अक्टूबर को पड़ने वाले भाई दूज तक जारी होने की उम्मीद है. मामले से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यालय ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया है कि वे दिवाली के दो दिन बाद भाई दूज (Bhai dooj 2025) से पहले ही सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर लें.

इस पहल का उद्देश्य शहर भर की महिलाओं को ज्‍यादा सुविधा और गतिशीलता देता है, खासकर ऐसे त्योहारों के दौरान जब कई महिलाएं अपने परिवार और दोस्तों से मिलने के लिए यात्रा करती हैं.

---विज्ञापन---

कब शुरू हुई ये सुव‍िधा

साल 2019 में भाई दूज के मौके पर द‍िल्‍ली की मह‍िलाओं के ल‍िए DTC बसों में प‍िंक टिकट (Pink Ticket) सुव‍िधा शुरू की गई थी. अब द‍िल्‍ली सरकार इस प‍िंक ट‍िकट को ड‍िज‍िटल कार्ड में बदल रही है. र‍िपोर्ट्स की मानें तो ये सुव‍िधा भाई दूज से पहले या भाई दूज के मौके पर शुरू हो सकती है.

---विज्ञापन---

क‍ितने द‍िनों के ल‍िए वैल‍िड होगा प‍िंक कार्ड

प‍िंक कार्ड (Pink Card) जीवनभर के ल‍िए वैल‍िड होगा. यानी इस कार्ड के लॉन्‍च होने के बाद मह‍िलाओं के ल‍िए पब्‍ल‍िक ट्रांसपोर्ट आसान हो जाएगा. इस कार्ड को DTC के ऑटोमेटेड फेयर कलेक्‍शन स‍िस्‍टम (AFCS) के जर‍िए एक्‍ट‍िवेट करना होगा. हालांक‍ि ये कार्ड DTC नहीं जारी करेगा.

कार्ड कैसे बनेगा

इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको रज‍िस्‍ट्रेशन करना होगा. DTC पोर्टल पर जाकर रज‍िस्‍ट्रेशन कराएं. इसके बाद आपको चयन‍ित बैंक में अपना KYC वेर‍िफ‍िकेशन पूरा करना होगा, तभी सहेली कार्ड जारी क‍िया जाएगा.

नई सुव‍िधा के आने के बाद पुराना पेपर आधार‍ित ट‍िकट स‍िस्‍टम खत्‍म हो जाएगा. ये एक तरह का पर्मानेंट, पर्सनलाइज्‍ड ट्रैवल पास होगा, जो द‍िल्‍ली की मह‍िलाओं को सरकारी बसों में न‍ि:शुल्‍क ट्रैवल करने की आजादी देगा. आवेदन करने वाली मह‍िला, द‍िल्‍ली की बोनाफायड रेस‍िडेंट होनी चाह‍िए.

First published on: Oct 13, 2025 03:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.