---विज्ञापन---

Donald Trump Vs Elon Musk: दोस्त दे रहे दुश्मनी वाली वाइब्स, कौन चुकाएगा बड़ी कीमत?

Donald Trump & Elon Musk Tensions: अमेरिकी चुनाव से पहले तक डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच जो नजदीकी दिखाई दे रही थी, वो अब शायद कहीं गायब ही गई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 27, 2025 14:26
Share :

Donald Trump & Elon Musk Relation: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कई मौकों पर दोनों के बीच मतभेद सामने आ चुके हैं। हाल ही में एलन मस्क ने ट्रंप के स्टारगेट प्लान की आलोचना की थी और अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को लेकर ट्रंप ने मस्क के विचारों से इतर बयान दिया है। इससे पता चलता है कि दोनों के बीच अब शायद पहले जितनी नजदीकी नहीं है।

ब्रिटिश PM पर अलग नजरिया

एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी के प्रमुख कीर स्टार्मर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्टार्मर ने अब तक बहुत अच्छा काम किया है। ट्रंप ने आगे कहा कि मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं, वह काफी अच्छा काम कर रहे हैं। मैं जल्द ही उनसे बात भी करूंगा। जबकि एलन मस्क अक्सर स्टार्मर के आलोचक रहे हैं।

---विज्ञापन---

ट्रंप ने बताया अच्छा इंसान

इस महीने की शुरुआत में मस्क ने ब्रिटेन में हुए एक ग्रूमिंग स्कैंडल के लिए प्रधानमंत्री को कुसूरवार ठहराते हुए कहा था कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। मस्क ने स्टार्मर पर ब्रिटेन में वित्तीय संकट पैदा करने का भी आरोप लगाया है और कहा है कि कोई भी उन पर भरोसा नहीं करता। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप को स्टार्मर के नेतृत्व पर भरोसा है। ट्रंप का कहना है कि कीर स्टार्मर उदारवादी हैं, मुझसे थोड़ा अलग हैं, लेकिन बहुत अच्छे इंसान हैं।

यह भी पढ़ें – गलती से भी मत खरीद लेना Ivanka Trump Coin, डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने खुद बताया कारण

---विज्ञापन---

मस्क ने उठाए सवाल

इससे पहले, एलन मस्क ने सार्वजनिक तौर पर डोनाल्ड ट्रंप की स्टारगेट योजना पर सवाल उठाए थे। दरअसल, ट्रंप ने अमेरिका को AI में आगे रखने के लिए सॉफ्टबैंक के CEO मासायोशी सोन, OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन और ओरेकल के चेयरमैन लैरी एलिसन जैसे दिग्गजों के साथ के साथ 500 अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई है। मस्क इससे काफी ज्यादा नाराज हैं। उन्होंने X पर इसकी आलोचना करते हुए लिखा था कि इस प्रोजेक्ट के लिए टेक इंडस्ट्री की कंपनियों के पास ही पैसा नहीं है।

ट्रंप ने दिया जवाब

मस्क की नाराजगी पर डोनाल्ड ट्रंप का जो जवाब आया, वो दोनों के बीच बढ़ती दूरियों की तरफ इशारा करता है। ट्रंप ने कहा था कि एलन मस्क का गुस्सा संभवतः व्यक्तिगत है। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। डील में शामिल लोग बहुत होशियार हैं। अब सवाल यह उठता है कि अगर दोनों के बीच मतभेद ऐसे ही सामने आते रहे, तो यह रिश्ता कितने दिन टिकेगा और इस रिश्ते के टूटने से किसे सबसे ज्यादा नुकसान होगा?

जमकर की है कमाई

एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान के दौरान 277 मिलियन डॉलर (23,94,34,64,500 रुपये) का डोनेशन दिया था। हालांकि, चुनावी नतीजों के बाद से अब तक वह काफी कमा भी चुके हैं। चुनाव परिणाम घोषित होने के महज 24 घंटों के अंदर ही उन्होंने 26.5 अरब डॉलर से ज्यादा छाप डाले थे। इसकी वजह थी टेस्ला के शेयरों में आई रिकॉर्ड तोड़ तेजी। टेस्ला का शेयर (Tesla Share) 15 फीसदी तक उछल गया था, जिससे मस्क की संपत्ति का ग्राफ भी ऊपर चढ़ गया।

दुनिया में सबसे अमीर हैं मस्क

एलन मस्क की दौलत 7 नवंबर, 2025 को जहां 290 अरब डॉलर थी, आज बढ़कर 434 अरब डॉलर हो गई है। वह 400 अरब डॉलर की दौलत का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के पहले शख्स हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करते हुए Department of Government Efficiency का प्रमुख बनाया है। ऐसे में अगर मस्क इसी तरह डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ खुलकर बयानबाजी करते रहे, तो उन्हें बहुत कुछ गंवाना पड़ सकता है।

कस सकता है जांच का घेरा

ब्राजील डे फैटो की रिपोर्ट के अनुसार, रियो डी जेनेरो स्टेट यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रोड्रिगो रोड्रिगेज (Rodrigo Rodriguez) ने कहा था कि मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का साथ इसलिए दिया, क्योंकि वह अपनी कंपनियों की फेडरल जांच के रडार पर थे। इसका मतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप की नाराजगी मस्क को जांच के घेरे में भी ला सकती है।

ऐसे पहुंचा सकते हैं नुकसान

मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के लिए चीन दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद चीन पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने के बात कही थी, लेकिन उन्होंने अब तक ऐसा नहीं किया है। अगर एलन मस्क उन्हें ज्यादा नाराज करते हैं, तो संभव है कि ट्रंप चीन के खिलाफ कदम उठाकर मस्क को इनडायरेक्ट चोट पहुंचाएं। अमेरिका की किसी भी आर्थिक कार्रवाई के बदले में चीनी सरकार टेस्ला के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है और उस स्थिति में मस्क की दौलत का पहाड़ दरक सकता है।

उम्मीद टूटी तो…

डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने के लिए एलन मस्क के साथ की जरूरत थी, जो लक्ष्य अब वह प्राप्त कर चुके हैं। यहां से अगर दोनों के रिश्ते बिगड़ते हैं तो सबसे ज्यादा नुकसान एलन मस्क को होगा। टेस्ला के शेयर इसी उम्मीद में बढ़े कि ट्रंप शासन में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को फायदा पहुंचाने वाली नीति बनेगी। अगर यह उम्मीद टूटती है, तो टेस्ला के शेयर बड़ी गिरावट देख सकते हैं। बीते पांच सत्रों में यह पहले ही 3.56% की नरमी देख चुका है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 27, 2025 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें