---विज्ञापन---

बिजनेस

Home Loan खत्‍म होने के बाद बैंक से ये 5 डॉक्‍यूमेंट लेना न भूलें, वरना फंस जाएंगे कानूनी पचड़े में

बैंक से होम लोन लेने से पहले आपके घर के कागज जमा होते हैं. लोन क्‍लोज होने के बाद बैंक से अपने घर के कागज वापस लेने के साथ और भी कई डॉक्‍यूमेंट्स लेने की जरूरत पड़ती है. क्‍योंक‍ि इन दस्‍तावेजों के ब‍िना आप घर बेच नहीं सकते और ना ही घर पर आपका अध‍िकार माना जाएगा.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 10, 2026 09:48
होम लोन क्‍लोज होने के बाद ये डॉक्‍यूमेंट्स बैंक से लेना न भूलें.

होम लोन की आखिरी किस्त (EMI) चुकाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि और राहत का अहसास होता है. लेकिन आपकी जिम्मेदारी यहीं खत्म नहीं होती. जब तक आप बैंक से अपने मूल दस्तावेज (Original Documents) वापस नहीं ले लेते और कागजों पर अपनी प्रॉपर्टी को ‘लोन-मुक्त’ नहीं कर देते, तब तक आप कानूनी रूप से उसके पूर्ण मालिक नहीं कहलाते. इसल‍िए होम लोन की क‍िस्‍तें खत्‍म होने के बाद अपने बैंक से ये 5 जरूरी डॉक्‍यूमेंट लेना न भूलें:

आज बैंक खुला है या बंद? घर से न‍िकलने से पहले जान लें

---विज्ञापन---

होम लोन बंद होने के बाद बैंक से ये 5 दस्तावेज लेना कभी न भूलें:

नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) या No Dues Certificate
यह सबसे जरूरी डॉक्‍यूमेंट है. यह इस बात का कानूनी रूप से प्रमाण है कि आपने बैंक का पूरा पैसा चुका दिया है और अब बैंक का आपकी प्रॉपर्टी पर कोई अधिकार नहीं है. इसमें आपकी प्रॉपर्टी का सही पता, आपका नाम और लोन अकाउंट नंबर बिल्कुल सही होना चाहिए. इसल‍िए ये जानकारी जरूर चेक कर लें.

सभी मूल संपत्ति दस्तावेज (Original Title Deeds)
लोन लेते समय आपने अपनी प्रॉपर्टी के असली कागजात बैंक के पास गिरवी रखे थे. इन्हें वापस लेते समय एक-एक पन्ने की जांच करें.

---विज्ञापन---
    • सेल डीड (Sale Deed)
    • कन्वेंस डीड (Conveyance Deed)
    • अलॉटमेंट लेटर
    • बिल्डर-बायर एग्रीमेंट
    • पिछले मालिकों के चैन डॉक्यूमेंट्स (Chain Documents)

    ग्रहणाधिकार की समाप्ति (Removal of Lien / Non-Encumbrance)
    अगर बैंक ने आपकी प्रॉपर्टी पर ‘Lien’ (ग्रहणाधिकार) दर्ज कराया था, तो लोन खत्म होने के बाद इसे हटवाना जरूरी है. बैंक से पत्र लेकर आपको स्थानीय रजिस्ट्रार ऑफिस जाना होगा ताकि रिकॉर्ड में यह दर्ज हो सके कि प्रॉपर्टी अब किसी भी कर्ज के बोझ तले नहीं है. इसके बिना आप भविष्य में घर बेच नहीं पाएंगे.

    Gold-Silver ही नहीं, इन 9 जगहों पर लगाएं पैसे, 2026 में म‍िलेगा बंपर र‍िटर्न

    अनयूज्ड चेक (Unused PDCs)
    लोन शुरू करते समय बैंक आपसे कई Post-Dated Cheques (PDCs) या सिक्योरिटी चेक लेता है. लोन बंद होने पर अपने सभी चेक वापस लें जो बैंक ने इस्तेमाल नहीं किए हैं. सुरक्षा के लिहाज से इन्हें वापस लेकर नष्ट कर देना ही बेहतर होता है.

    अपडेटेड एनकम्ब्रेंस सर्टिफिकेट (Updated Encumbrance Certificate – EC)
    EC एक ऐसा डॉक्‍यूमेंट है जिसमें प्रॉपर्टी पर हुए सभी वित्तीय लेन-देन का ब्यौरा होता है. लोन बंद होने के बाद, आपको उप-पंजीयक (Sub-registrar) कार्यालय से एक नया Encumbrance Certificate निकलवाना चाहिए. इसमें यह साफ दिखना चाहिए कि लोन ‘Discharged’ या ‘Closed’ हो चुका है.

      इसके साथ ही लोन बंद होने के लगभग 30-45 दिनों के बाद अपना CIBIL Score जरूर चेक करें. बैंक को इसकी सूचना क्रेडिट ब्यूरो को देनी होती है. इसल‍िए सुनिश्चित करें कि आपके क्रेडिट रिपोर्ट में यह लोन ‘Closed’ दिख रहा है, न कि ‘Settled’ या ‘Active’.

      First published on: Jan 10, 2026 09:44 AM

      संबंधित खबरें

      Leave a Reply

      You must be logged in to post a comment.