Diwali Air Fare: बीच दिवाली यात्रियों के लिए खुशखबरी, जी हां, 8.30 फीसदी तक की कमी एयरलाइंस ने अपने किराए में कर दी है। यानी इस फेस्टिव सीजन अगर आप अपने घर हवाई जहाज से जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। हो ये रहा था कि फेस्टिव सीजन से पहले टिकट काफी महंगे बिक रहे थे, जिसके चलते ज्यादा यात्री हवाई जहाज में सफर नहीं कर रहे थे लेकिन अब कई एयरलाइंस ने अपने किराए में कटौती कर दी है, जिससे ज्यादा टिकट बिकने की उम्मीद है।
कोविड के टाइस से है समस्या
कोविड के समय से ही एयरलाइंस के लिए परेशानी का माहौल बना हुआ है। बीच-बीच में जब भी त्यौहारी सीजन आता है, तब यात्री हवाई जहाज की तरफ ज्यादा रुख करते हैं। लेकिन पिछले कई समय से एयरलाइंस ने अपने किराए बढ़ा रखे थे जिसकी वजह से टिकट की बुकिंग में काफी गिरावट देखी जा रही थी। अब इसी को दूर करने के लिए एक नया प्लान एयरलाइन लेकर आई हैं।
प्रॉफिट में आई है कमी
इस समय एयरलाइंस अपने फ्यूल और एयरपोर्ट की फीस की मार झेल रही हैं। जिसके चलते प्रॉफिट में 10 से 12 फ़ीसदी की गिरावट देखी जा रही है। साथ में अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक फेस्टिव सीजन होता है, जिसमें दीपावली से लेकर छठ और क्रिसमस जैसे बड़े त्यौहार मनाए जाते हैं। इसी मौके का फायदा उठाने के लिए एयरलाइंस ने अपनी टिकट सस्ती करने का फैसला कर लिया है।
यह भी पढ़ें- ‘ये दिवाली पहले जैसी नहीं है’…अपनी पत्नी से अलग हुए रेमंड मालिक गौतम सिंघानिया
पैसेंजर की आ रही है कमी
एक रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर महीने में एयर ट्रैफिक की बात करें तो वह सितंबर महीने से 3.30 फीसदी कम रहा, जबकि कंपनियों ने 1.2 फ़ीसदी नए प्लेन अपने साथ जोड़े। कोविड से पहले के समय में और अब हर दिन 24,083 पैसेंजर कम हुए हैं। जिसके चलते 152 फ्लाइट कम हुई हैं। इसलिए कंपनियां अब अपने प्रॉफिट के लिए नए-नए ऑफर लेकर आ रही हैं, जो कि यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो सकता है।