---विज्ञापन---

पहले गिरा, फिर संभला और अब दौड़ रहा Stock Market, क्लोजिंग बेल से पहले अच्छी रिकवरी

Stock Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के बाद वापस ऊपर की तरफ चढ़ रहे हैं। इससे पहले सुबह मार्केट खुलते ही ही दोनों सूचकांक लाल हो गए थे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 13, 2024 16:23
Share :
share market, share market news in hindi, monday morning, stock news in hindi,

Stock Market: इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी नहीं रही। खुलने के साथ ही बाजार धड़ाम हो गया। शुरुआती कारोबार में  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1000 अंकों से अधिक नीचे पहुंच गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने भी 250 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया। हालांकि बाद में मार्केट रिकवरी करने में सफल रहा।

दोपहर तीन बजे तक सेंसेक्स करीब 730 अंकों की बढ़त के साथ 82,020.75 और निफ्टी करीब 200 अंकों के उछाल के साथ 24,744.80 पर कारोबार कर रहा था।

---विज्ञापन---

इस वजह से आई थी गिरावट

बाजार में सुबह आई इस गिरावट की वजह मुख्यतौर पर विदेशी फंड की निकासी, चीन द्वारा आर्थिक पैकेज का ऐलान, डॉलर में आई मजबूती, कमजोर वैश्विक संकेत और मेटल शेयरों में बिकवाली है। मार्केट खुलते ही सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में से टाटा स्टील, JSW स्टील, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, SBI और रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। मार्केट में आए इस भूचाल से निवेशकों को एक ही झटके में 6 लाख करोड़ रुपए का नुकसान भी हुआ।

यह भी पढ़ें – Sovereign Gold Bond की नई किश्त का है इंतजार? सामने आया ये बड़ा अपडेट

---विज्ञापन---

विदेशी निवेशक बने बिकवाल

शेयर बाजार में आज आई गिरावट में विदेशी निवेशकों की बिकवाली का बहुत बड़ा हाथ है। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 3,560.01 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों की निकासी, कमजोर वैश्विक संकेत और कुछ चुनिंदा शेयरों में हुई बिकवाली का असर मार्केट पर पड़ा। US फेडरल रिजर्व द्वारा 18 दिसंबर को ब्याज दर पर लिए जाने वाले फैसले के चलते बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई है।

आगे कैसी रहेगी चाल? 

जानकारों का कहना है कि चीन द्वारा आर्थिक पैकेज के ऐलान से निवेशक एक बार फिर से चीनी मार्केट की तरफ आकर्षित हुए हैं। इसलिए वह भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में भी बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 13, 2024 11:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें